सौरभ कुमार, पटना: बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार कभी भी हो सकता है। भाजपा के कई वरिष्ठ नेता इस वक्त दिल्ली में कैंप कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि एक से दो दिनों में नीतीश कुमार अपने कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं। भारतीय जनता पार्टी की ओर से जल्द ही मंत्रियों की आखिरी सूची सौंप दी जाएगी।
नीतीश कुमार के शपथ के समय मुख्यमंत्री सहित कुल 15 नेताओं ने मंत्री का शपथ ग्रहण किया था। उसके बाद जेडीयू के एक मंत्री मेवालाल चौधरी ने इस्तीफा दे दिया। कैबिनेट में मंत्रियों की कुल संख्या 36 तक हो सकती है। जानकारी के अनुसार नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल में भाजपा के हिस्से में 18 तो जदयू को 16 मंत्री पद मिल सकते हैं। इस आखरी गणित पर अभी मंथन जारी है। फिलहाल इस वक्त नीतीश कुमार को छोड़कर 13 मंत्री हैं।जेडीयू से 4, भाजपा से 7, हम से एक और वीआईपी पार्टी से एक मंत्री हैं।
जेडीयू की ओर से ये हो सकते हैं मंत्री
जेडीयू में श्रवण कुमार, सुधांशु शेखर, महेश्वर हजारी, मदन सहनी, बीमा भारती, दामोदर रावत, सुनील कुमार, लेसी सिंह, शालिनी मिश्रा, सुमित कुमार, नीरज कुमार ,महेश्वर हजारी और दामोदर रावत नामों की चर्चा सबसे ज्यादा है।
बीजेपी की ओर से ये हो सकते हैं मंत्री
बीजेपी में जो नाम मंत्री पद के लिए सबसे आगे चल रहे हैं, उसमें सैयद शाहनवाज हुसैन, संजीव चौरसिया, राणा रणधीर सिंह, प्रमोद कुमार, नीतीश मिश्रा,भागीरथी देवी, नीतीश मिश्रा ,सम्राट चौधरी,श्रेयसी सिंह और संजय मयूख शामिल हैं।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक विधानसभा चुनाव में जीत से उत्साहित पार्टी का सारा फोकस इस बार सामाजिक और क्षेत्रीय समीकरण साधने पर है। यही वजह है कि संभावित मंत्रियों के नाम को अंतिम रूप देने में समय लग रहा है। बताया जा रहा है कि जिस जाति के विधायकों की संख्या अधिक होगी, उसको मंत्रिमंडल में ज्यादा प्रतिनिधित्व दिए जा सकते हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.