अमिताभ ओझा, पटना: बिहार में चुनावी शोर अपने चरम पर है। चुनाव का एक पड़ाव पार हो गया है और अब दूसरे व तीसरे चरण के लिए जोर आजमाइश चल रही है। नेताजी लोगों के बीच जाकर खुद को जिताने की अपील कर रहे हैं। इस बीच, दरभंगा से एक बेहद ही दिलचस्प वीडियो सामने आया है। यहां पर महागठबंधन का एक प्रत्याशी रैली के दौरान मंच से भाषण देते हुए सरकार गिराने की बात कर रहे थे, लेकिन जैसे ही नेताजी ने सरकार गिराने की बात कही महज कुछ सेकेंड में उनका मंच ही धड़ाम से गिर गया।
जितना दिलचस्प नेताजी का मंच गिरने का ये वीडियो है, उससे कई गुना ज्यादा दिलचस्प इसके पीछे की कहानी है। नेताजी खुले मंच से सरकार गिराने की बात कह रहे थे, लेकिन खुद का ही मंच धड़ाम से गिर गया।
नेताजी का पूरा परिचय
नेताजी का नाम मशकूर उस्मानी है, जो बिहार के दरभंगा जिले के जाले विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। मशकूर उस्मानी चुनाव प्रचार के दौरान एक सभा को संबोधित कर रहे थे। नेताजी बोल रहे थे कि लोकतंत्र में लोग जानते है कि किस सरकार को कब उठाना है और कब गिराना है, लेकिन मशकूर ने जैसे ही सरकार गिराने की बात कही उसके सेकेंड भर के अंदर ही उनका ही मंच गिर गया।
बता दें कि मशकूर अहमद उस्मानी बिहार के दरभंगा के रहने वाले हैं। उस्मानी को संविधान संशोधन अधिनियम 2019 और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के खिलाफ विरोध करने के लिए जाना जाता है। वे 2017 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष चुने गए थे। 2018 में बीजेपी के अलीगढ़ से सांसद सतीश गौतम ने छात्रसंघ के कार्यालय से जिन्ना की तस्वीर हटाने की मांग की थी। उस दौरान मशकूर अहमद उस्मानी एएमयू छात्रसंघ के अध्यक्ष थे। बीजेपी ने उनपर जिन्ना की तस्वीर हटाए जाने का विरोध करने का आरोप लगाया था। मशकूर उस्मानी इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में जाले सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.