अमिताभ ओझा, पटना: बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार कि अगुआई सरकार बनाने जा रही है। नीतीश कुमार और उनके मंत्रिमंडल का आज शाम 4:30 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा। राज्य के राज्यपाल फागू चौहान इन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। राजभवन के राजेन्द्र मंडप में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा।
नीतीश कुमार 7वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। रविवार को पटना में एनडीए की हुई बैठक में नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना गया। वहीं कटिहार से विधायक तारकिशोर प्रसाद को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है। जबकि उपनेता के तौर पर बेतिया से विधायक रेणु देवी के नाम पर मुहर लगी है। तारकिशोर प्रसाद ने दो उपमुख्यमंत्री बनाए जाने के भी संकेत दिए हैं। वहीं, नीतीश के साथ अब तक उपमुख्यमंत्री रहे सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर तारकिशोर और रेणु देवी को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी है।
नीतीश कुमार ने केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में हुई एनडीए विधायक दल की बैठक में कहा कि मुख्यमंत्री बनने की मेरी इच्छा नहीं थी। हम चाहते थे कि भाजपा का कोई नेता मुख्यमंत्री बने। लेकिन भाजपा नेताओं और घटक दलों के आग्रह पर वे राजी हुए हैं। मिलकर काम करना है। बहुत बड़ी जवाबदेही है। 15 साल में हमलोगों ने बहुत काम किए हैं। देखना होगा कि कहां क्या कमी रह गई है। उन्हें 5 साल में तेज गति से काम करके पूरा करना होगा।
आपको बता दें कि कि इस बार हाल में संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव में रोमांचक मुकाबले में एनडीए गठबंधन को 125 सीटें हासिल हुईं, जबकि विपक्षी महागठबंधन को 110 सीटें मिली हैं। एनडीए में बीजेपी को 74 सीटें, जडी(यू) को 43, हम और वीआईपी को चार-चार सीटें मिली हैं। साल 2015 के विधानसभा चुनावों में जडी(यू) को 71 सीटें मिली थीं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.