सौरभ कुमार, पटनाः चुनाव परिणाम आने के बाद बिहार में सियासी हलचल तेज है। संभावना है की बिहार का अगला मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका आज फैसला हो जायेगा। दरअसल विधान सभा चुनाव में जीत के बाद आज एनडीए के घटक दल और बीजेपी की अहम बैठक होनी है। इस बैठक में तय हो सकता है कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री कौन होगा ।
बिहार में नई सरकार के गठन को लेकर आज नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुना जा सकता है। इसके लिए एनडीए में शामिल सभी दलों की अलग-अलग बैठकें होंगी, जिनमें वे अपने नेता को चुनेंगे। वहीं भाजपा विधायक दल के नेता का चुनाव कराने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आज पटना आ रहे हैं। इस बैठक में बैठक में राजनाथ सिंह के अलावा बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फड़नवीस और प्रभारी भूपेंद्र यादव भी मौजूद रहेंगे।
राज्य में नई सरकार के गठन को लेकर तस्वीर पूरी तरह साफ हो चुकी है और नीतीश कुमार ही फिर से बिहार के मुख्यमंत्री होंगे। हालांकि उप मुख्यमंत्री को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है। सुशील मोदी की जगह किसी और व्यक्ति को उप मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। बिहार के नए उप मुख्यमंत्री को लेकर कामेश्वर चौपाल के नाम की चर्चा जोरों पर है।
दरअसल राजनाथ को भाजपा विधायक दल के नए नेता के चुनाव की जिम्मेदारी भी दी गई है। बताया जा रहा है कि भाजपा विधायक दल का जो नेता होगा वही राज्य का अगला उप मुख्यमंत्री होगा।
इन सबके बीच भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी को दिल्ली बुलाया है, जहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ सरकार बनाने और मंत्रिमंडल के गठन को लेकर निर्णय लिया जाएगा।
गौरतलब है कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को 125 सीटों पर जीत हासिल हुई है। इसमें बीजेपी 74 सीटों के साथ सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है। जबकि जेडीयू 43, हम-4 और वीआईपी 4 सीट जीतने में सफल हो पाए हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.