पटना: बिहार में दूसरे चरण में आज 17 जिलों की 94 सीटों के लिए मतदान है। दूसरे चरण में तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव समेत नीतीश सरकार के 4 मंत्री मैदान में हैं। आज पटना के 9 सीट,पश्चिम चंपारण की 3 पूर्वी चंपारण की 6 शिवहर की एक, सीतामढ़ी की 3 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं।
जिन 17 जिले की 94 सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें से 2015 में एक तिहाई सीटें आरजेडी को मिली थीं। पिछले चुनाव में आरजीडी -33, जेडीयू-30, बीजेपी-20, कांग्रेस-07, एलजेपी-2, सीपीआई (ML) (L) को 1 और निर्दलीय को 1 सीट मिली थी।
दूसरे चरण में कई दिग्गजों की किसमत आज ईवीएम में कैद हो जाएगी, जिसमें वैशाली की राघोपुर सीट से पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप यादव हसनपुर से मैदान में हैं तो वहीं नीतीश सरकार में चार मंत्रियों की किसमत भी आज दांव पर है।
इस चरण में कुल 1463 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 146 महिला एक ट्रान्सजेंडर उम्मीदवार शामिल हैं। 17 जिलों की 94 सीटों पर कुल 2 करोड़ 85 लाख 50 हजार 285 मतदाता हैं, जिनमें 1 करोड़ 35 लाख 16 हजार 271 महिला और 980 ट्रान्सजेंडर मतदाता हैं, जो आज कई राजनेताओं की किसमत का फैसला करेंगे।
आज सबसे महत्वपूर्ण जगह पटना है, जहां 9 विधानसभा सीटों पर मतदान है। जिनपर 4 हजार 830 बूथ बनाए गए है और सुरक्षा के मद्दनजर जिले सीमा सील कर दी गई है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.