अमिताभ ओझा, पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी घमासान जोरों पर है। एक तरफ जहां चुनाव से पहले सीटों के बंटवारे को लेकर महागठबंधन में दरार आ गई है वहीं एनडीए में टूट के आसार नजर आ रहे हैं। कई दौर के बैठकों के बाद भी जेडीयू, बीजेपी और एलजेपी के बीच सीट बंटवारे का मामला फंसा हुआ है। एक तरफ जहां चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर हैं तो वहीं जानकारी के मुताबिक विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी एलजेपी के लिए 42 सीट की मांग कर रहे हैं।
एलजेपी की इस मांग से बीजेपी और जेडीयू सहमत नहीं हैं। इस कारण मामला उलझा हुआ है। इसके पहले एलजेपी ने जनता दल यूनाइटेड (JDU) के खिलाफ तथा 143 सीटों पर प्रत्याशी उतारने की बात कही थी। वहीं JDU और BJP में 50:50 के अनुपात में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए सहमत हो गई है। माना जा रहा है कि जेडीयू 125 व बीजेपी 118 सीटों पर चुनाव मैदान में जाएंगे। जेडीयू ने अपनी सूची बीजेपी को सौंप दी है। जेडीयू अपने हिस्से से हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) को तो बीजेपी अपनी सीटों में से लोक जनाक्ति पार्टी (LJP) को सीटें देंगे। यह सहमति बीते कई दिनों से पटना व दिल्ली में लगातार हो रही बैठकों के बाद बनी है। करीब डेढ़ से दो दर्जन सीटों पर अभी भी कुछ मतभेद हैं, जिनपर बातचीत जारी है।
बताया जा रहा है कि NDA सहयोगियों के साथ सीटों के बंटवारे के साथ चल रही LJP की बातचीत का कोई अब तक सकारात्मक परिणाम नहीं निकला है। लिहाजा पार्टी NDA से अलग होकर अकेले चुनाव लड़ने का मन बना रही है। चिराग पासवान का कहना है कि 'पीएम मोदी से प्रेरित होकर, LJP ने बिहार के चार लाख लोगों के सुझाव और जानकारी ली और इसका विज़न डॉक्यूमेंट तैयार किया। इसका उद्देश्य बिहार को शीर्ष स्थान पर ले जाना है।' शनिवार को उनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में आस्था जताने के कारण यह माना जा रहा है कि बीच का कोई रास्ता निकाल लिया जाएगा और वे एनडीए में ही रहेंगे।
सीट बंटवारे को लेकर फंसे पेंच की बीच चिराग पासवान की अध्यक्षता में आज एलजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में गठबंधन के इतर एलजेपी 143 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर सकती है। पहले ये बैठक शनिवार को दिल्ली में होनी थी, लेकिन पार्टी के संस्थापक राम विलास पासवान की तबीयत अचानक खराब हो जाने के कारण बैठक स्थगित कर दी गई। अब यह बैठक आज को होने जा रही है। इसमें चिराग पासवान सम्मानजनक समझौता नहीं होने पर एनडीए छोड़ने का फैसला कर सकते हैं।
वहीं आज फिर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर मीटिंग के लिए पार्टी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव और देवेंद्र फडनवीस के साथ डिप्टी सीएम सुशील मोदी, संजय जैसवाल, नित्यानंद राय, मंगल पांडेय पहुंचे हैं, जो एक दिन पहले पटना में जेडीयू नेताओं के साथ एक-एक सीट को लेकर मीटिंग कर चुके हैं।
आपको बता दें कि बिहार में 243 विधानसभा सीटें हैं और चुनाव तीन चरणों - 28 अक्टूबर, 3 नवंबर, और 7 को होंगे और मतों की गिनती 10 नवंबर को होगी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.