पटना: बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEB) की ओर से 10वीं का परिणाम जारी कर दिया गया है। शिक्षामंत्री विजय कुमार चौधरी ने परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि इस बार परिणाम 78 फीसदी रहा है।
हालांकि 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी होने से पहले ही तकनीकी समस्या के कारण बोर्ड की वेबसाइट क्रैश हो गई है, बिहार बोर्ड की मुख्य आधिकारिक वेबसाइट http://biharboardonline.bihar.gov.in/ भी ठप है। वहीं, http://biharboard.online/, http://onlinebseb.in/ और http://biharboard.ac.in/ आदि वेबसाइट भी डाउन हैं। बोर्ड की सूचना के अनुसार, परिणाम बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और biharboardonline.com से देख सकते हैं।
यदि विद्यार्थियों को वेबसाइट के जरिए परिणाम देखने में समस्या आ रही है तो मोबाइल एप और एसएमएस पर भी 10वीं का रिजल्ट देखा जा सकता है। खबर में रिजल्ट देखने और एमएमएस पर पाने का तरीका बताया गया है।
इसे भी पढ़ें :Bihar Board 10th Result 2021 कुछ ही देर में आने वाले है बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, बस एक क्लिक में ऐसे जानें अपने अंक
‘SMS’ पर चेक कर सकते हैं रिजल्ट
सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज सेक्शन में जाएं
यहां BSEBरोलनंबर टाइप करें (BSEB रोलनंबर के बीच स्पेस न रखें)
उदहारण के लिए अगर आपका रोल नंबर 12345678 है तो- <BSEB12345678> ऐसे लिखें
अब इस मेसैज को 56263 पर भेज दें
मैसेज भेजते ही आपका रिजल्ट आपके मोबाइल पर आ जाएगा
10वीं के नतीजे जारी होने के साथ ही 16 लाख से अधिक विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। इस बार 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 16 लाख 84 हजार 466 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 8 लाख 46 हजार 663 छात्र और 8 लाख 37 हजार 803 छात्राएं शामिल रहीं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.