---- विज्ञापन ----
News24
दीपक दुबे, मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्र्ग्स मामले में शनिवार को टीवी जगत के बड़े नाम कॉमेडियन भारती सिंह को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उनके पति हर्ष पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। NCB ने एक ड्रग पैडलर की गिरफ्तारी और उसकी निशानदेही पर आज तड़के सुबह भारती सिंह के घर छापा मारा और उनके घर से 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया। इसके बाद NCB की टीम भारती और हर्ष को हिरासत में लेकर NCB आई जहां पूछताछ के बाद इन दोनों ने गांजे के सेवन की बात कबूल कर ली।
कॉमेडी क्वीन कही जाने वाली भारती सिंह को NCB ने ड्र्ग्स कंजप्शन के मामले में NDPS ACT की अलग अलग धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उनके पति हर्ष पर अभी भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है और पूछताछ जारी है।
NCB को भारती सिंह के घर पर छापेमारी के दौरान बिस्तर के नीचे 86.5 ग्राम गांजे की कंजम्पशन क्वांटिटी बरामद की है। गांजे की बरामदगी के बाद NCB की पूछताछ में जब भारती और हर्ष को-आपरेट नहीं कर रहे थे तो NCB की टीम उन्हें अपने साथ NCB के जोनल ऑफ़िस लेकर आई और सख्ती से हुई पूछताछ के बाद दोनों ने ही गांजे के सेवन की बात कबूल कर ली। जिसके बाद ही भारती की गिरफ्तारी हुई।
NCB के सूत्रों की मानें तो NCB को एक ड्रग पैडलर की गिरफ्तारी के बाद भारती और हर्ष के ड्रग पैडलर द्वारा डिलीवरी किए जाने के सुराग मिले थे। जिसके बाद NCB ने तड़के सुबह ही ओशिवारा स्थित ओबेरॉय स्प्रिंग स्थित 21 मन्जिल पर स्थित भारती के घर और उनके प्रोडक्शन हाउस के दफ्तर पर रेड कर दी।
रेड के दौरान बिस्तर के नीचे से NCB को गांजा मिला। जिसके आधार पर हर्ष और भारती से पूछताछ शुरू की गई, लेकिन दोनों ही NCB की इन्वेस्टिगेशन में कॉपरेट नहीं कर रहे थे। ऐसे में NCB ने दोनों के मोबाइल जप्त कर जब चैट खंगाले तो उसमें NCB को ड्र्ग्स कनेक्शन की कड़ियां मिलीं। जिसके बाद NCB इनके मोबाइल, लैपटॉप, बरामद गाजा सीज कर NCB के जोनल दफ्तर के लिए रवाना हो गई।
हालांकि NCB पहुंचने पर कॉमेडियन भारती सिंह ने आरोपो से इनकार किया और इसे केवल रुटीन पूछताछ बताकर बचने की कोशिश करती नजर आई। मिले हुए सबूतों और गिरफ्तार ड्र्ग्स पैडलर्स के साथ भारती और हर्ष दोनों से अलग अलग पूछताछ व फिर जॉइंट इंटेरोगेशन और NCB की पूछताछ में भारती और हर्ष ने अपने गांजे के सेवन की बात कबूल कर ली है। इसी दफ्तर में रिया चक्रवर्ती और शोविक को ड्रग मामले में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था। साथ ही सारा अली खान, श्रद्गा कपूर, अर्जुन रामपाल सही कई लोगो से पूछताछ की जा चुकी है।
भारती और हर्ष के प्रोडक्शन हाउस से हिरासत में लिए गये अन्य दो लोगो से भी NCB पूछताछ में जुटी है। NCB जानना चाहती है कि आखिर ये कब से गांजे का सेवन कर रहे थे। पकड़े गए ड्रग पैडलर के अलावा अन्य किन ड्र्ग्स पैडलर्स के साथ ये सम्पर्क में थे? क्या अन्य कोई टीवी सेलिब्रिटी भी इनके साथ गांजे या अन्य किसी ड्र्ग्स के सेवन में शामिल था?...ऐसे कई सवाल है जिनके जवाब तलाशने में NCB जुटी है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.