नई दिल्ली: बलिया में कोटे की दुकान को लेकर चली गोलीबारी में एक शख्स की मौत के बाद से ही बीजेपी के विधायक सुरेंद्र सिंह आरोपी धीरेंद्र सिंह के साथ खड़े दिखाई दिए हैं। उन्होंने आज आरोपी परिवार के लोगों से मुलाकात की और फिर उनको लेकर पुलिस चौकी पहुंचे। विधायक का आरोप हैं कि पुलिस इस मामले में एकतरफ कार्रवाई कर रही है, जोकि सही नहीं है।
आरोपी धीरेंद्र सिंह के परिवार से मिलने पहुंचे विधायक सुरेंद्र सिंह भारी भीड़ के बीच रो पड़े। विधायक सुरेंद्र सिंह बलिया के जिला अस्पताल आरोपी धीरेंद्र सिंह के परिजनों को लेकर पहुंचे, जहां आरोपी के परिजनों का मेडिकल करवाया गया। विधायक का आरोप है कि अगर एक पक्ष की तरफ से मुकदमा दर्ज हुआ है तो दूसरे पक्ष का मुकदमा भी दर्ज होना चाहिए।यही नहीं विधायक का कहना है कि वो पीड़ित परिवार से मिलने दुर्जनपुर गांव भी जाना चाहते थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें मना कर दिया।
जिला अस्पताल में धीरेंद्र सिंह और उसके परिवार के समर्थन में पूर्व सैनिकों का संगठन भी आया। उन्होंने कहा कि इस मामले की सही से जांच होनी चाहिए, क्योंकि धीरेंद्र सिंह को फंसाया जा रहा है और उन्होंने अपनी जान बचाने के लिए गोली चलाई। पूर्व सैनिकों का कहना है कि हम किसी की जान लेने के लिए नहीं बल्कि जान बचाने के लिए गोली चलाते हैं और धीरेंद्र सिंह ने भी ऐसा ही किया।
वहीं धीरेंद्र सिंह के परिवार ने कहा, 'हम बेगुनाह है और हमारे परिवार को फंसाया जा रहा है।' धीरेंद्र सिंह के परिवार की महिलाओ का कहना है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने बिना वजह महिलाओं को घर में घुसकर पीटा। परिवार का आरोप है कि पूरी घटना को अंजाम दुर्जनपुर के प्रधान कृष्णा यादव ने दिया।
सपा के नेता जाएंगे पीड़ित परिवार से मिलने
बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के नेता आज किसी भी समय पीड़ित परिवार से मिलने दुर्जनपुर जा सकते हैं। ऐसे में यह मामला अब जाति के आधार पर बंट गया है। बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने अखिलेश यादव पर यादवों को बचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब वह यादवों के पक्ष में खड़े हो सकते हैं तो मैं राजपूतों का पक्ष क्यों नहीं ले सकता।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.