नई दिल्ली: राजस्थान के भरतपुर में गुर्जरों की ओर से महापंचायत (gurjar mahapanchayat) के ऐलान के बाद दिनभर गहमाहमी का माहौल रहा। सरकार की ओर से भेजे गए आईएएस नीरज.के. पवन ने कर्नल किरोड़ी बेंसला समेत सभी नेताओं से वार्ता की। वहीं शाम को आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष किरोड़ी बैंसला ने सरकार को कड़े शब्दों में अल्टीमेटम दे दिया। साथ ही मांग पूरी ना होने पर प्रदेश का चक्का जाम करने की चेतावनी भी दी।
शाम को महापंचायत के साथ ही कर्नल किरोड़ी बैंसला ने सरकार को कड़े रवैये के साथ अल्टीमेटम दे दिया। इस दौरान गुर्जर महापंचायत के गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने दी चेतावनी कि यदि सरकार ने हमारी मांग नहीं मानी तो 1 नवंबर को पूरे प्रदेश में करेंगे चक्का जाम करेंगे। इसी चेतावनी के साथ महापंचायत खत्म हुई।
गुर्जर महापंचायत में 20 गांव के लोगों के इकट्ठा होने की बात बताई जा रही है। कानून व्यवस्था सुचारू रूप से बनीं रहे, सरकार भी इस दौरान अलर्ट मोड पर दिखाई दी। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर भरतपुर के आसपास के बयाना, बैर, भुसावर, रूपवास समेत कई जगह पर शुक्रवार रात 12 बजे से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी थीं। साथ ही यहां 2350 जवान तैनात किए गए हैं। गुर्जर समाज की ओर से पहले 17 अक्टूबर को सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर पर महापंचायत की घोषणा की गई थी। लेकिन इसके बाद भरतपुर में इसे लेकर फैसला किया गया।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.