रमन झा, गुवाहाटी: पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियों के आला नेता सिद्दत से चुनाव प्रचार में जुटे हैं। इसी कड़ी में चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज असम पहुंचे।
आज सुबह गुवाहाटी पहुंचने के बाद राहुल गांधी सबसे पहले वो कामाख्या मंदिर पहुंचें। राहुल गांधी ने पूरे विधि-विधान के साथ शक्ति पीठ कामाख्या देवी मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान राहुल गांधी ने असम की एकता और समृद्धि का आशीर्वाद मांगा।
कामाख्या मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को भी निशाने लिया। राहुल ने कहा, कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में पांच गारंटी असम के लोगों को दी हैं। चाहें वो चाय के बागानों में काम करने वालों की मजदूरी बढ़ाने की बात हो या दूसरे वादे। जो भी वादे हमने किए हैं, हम पूरा करेंगे। हम भाजपा नहीं हैं जो सिर्फ बातें करें और काम ना करे।
आपको बता दें कि असम विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरणों में मतदान हो रहा है। पहले चरण का मतदान 27 मार्च को संपन्न हो चुका है। दूसरे चरण का मतदान एक अप्रैल और तीसरे चरण का मतदान छह अप्रैल को होगा।
गौरतलब है कि राहुल गांधी मंगलवार को असम में प्रचार करने वाले थे परन्तु खराब मौसम की वजह से वहां नहीं पहुंच पाए थे,जिसके बाज आज पहुंचे हैं। राहुल गांधी ने हाल में भी असम का दौरा किया था। पिछले दौरे में भी राहुल गांधी लगातार बीजेपी पर हमलावर हैं। तीसरे चरण के चुनाव के लिए राहुल आज कामरूप और नरबारी जिले में रैली करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.