नई दिल्ली: बीजेपी प्रत्याशी की गाड़ी से ईवीएम (EVM) मिलने पर चुनाव आयोग (EC) ने बड़ी कार्रवाई की है। चुनाव आयोग ने इस मामले में चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। पूरा मामला असम के पथरकंडी विधानसभा की है, जहां गुरुवार यानी एक अप्रैल को दूसरे चरण के तहत वोटिंग हुई थी। बताया जा रहा है कि गुरुवार को वोटिंग के बाद रात में पथरकंडी विधानसभा में एक कार में ईवीएम मशीन मिली जिसे रोककर लोगों ने कहा कि यह कार चुनाव आयोग की नहीं है। सूत्रों के मुताबिक, चुनाव आयोग की गाड़ी में खराबी आ गई थी और अधिकारियों ने वहां से गुजरने वाली एक कार में इसे रख दिया जो बाद में बीजेपी उम्मीदवार की निकली।
बताया जा रहा है कि ईवीएम ले जाने वाली कार को रोकने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। आगे की जांच जारी है। भीड़ के हमले के दौरान ईवीएम को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। ईवीएम प्रशासन के कब्जे में है। बताया जा रहा है कि यह कार पथरकंडी से बीजेपी उम्मीदवार कृष्णेंदु पॉल की है। हालांकि अभी बीजेपी या चुनाव आयोग की तरफ से कई पर कोई बयान नहीं आया है।
सूत्रों से मिली जाकारी के मुताबिक चुनाव आयोग को डीएम से मिली शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, पोलिंग पार्टी की गाड़ी बीच रास्ते में खराब हो गई थी, इसके बाद पीठासीन अधिकारी ने रास्ते से गुजर रही एक गाड़ी को जिला मुख्यालय पहुंचाने का आग्रह किया, गाड़ी उनको ला रही थी, पोलिंग पार्टी को शुरुआत में जानकारी नहीं थी कि जिस गाड़ी में वो लिफ्ट ले रहे हैं, वह बीजेपी विधायक और मौजूदा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार की गाड़ी है।
चुनाव आयोग की ओर से कहा गया है कि पूरी घटना की जानकारी ली गई है। चार अफसरों पर कार्रवाई की गई है। अभी जांच जारी है और जो भी मामले में लापरवाही का दोषी मिलेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। आयोग ने ये भी साफ किया है कि किसी ईवीएम के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है और सभी सुरक्षित स्ट्रॉंग रूम में पहुंचा दी गई थीं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.