मनीष कुमार, न्यूज 24, नई दिल्ली (24 अगस्त): पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता रहे अरुण जेटली की आज पहली पुण्यतिथि है। आज से ठीक एक साल पहले 24 अगस्त को उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा था। जेटली की पहली पुण्यतिथि पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई नेताओं ने उन्हें ट्वीट कर याद किया। पीएम मोदी ने कहा, मुझे अपने दोस्त की बहुत याद आती है।
वित्त मंत्रालय ने पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली को उनके पूण्यतिथि पर श्रृद्धांजलि दी है। वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि जीएसटी को लागू करने में अरूण जेटली की अहम भूमिका को हमेशा याद रखा जायेगा। जीएसटी लागू होने से देश के टैक्स ढांचे में ऐतिहासिक बदलाव देखने को मिला।
वित्त मंत्रालय ने अपने ट्वीट में लिखा कि जीएसटी से पहले वैट,एक्साईज,सेंट्रल सेल टैक्स लगाये जाते थे, जिससे चलते कई उत्पादों पर 31 फीसदी तक टैक्स वसूला जाता था। देश भर में अलग अलग राज्यों में अलग अलग टैक्स दरें थी। अनुपालन का लागत भी ज्यादा होता था। जीएसटी के तहत अनुपालन में धीरे-धीरे सुधार हुआ। टैक्सपेयर्स बेस दोगुना 1.24 करोड़ हुआ। जीएसटी ने आम जनता द्वारा भुगतान किये जाने वाले टैक्स रेट को कम किया। ऐसा देखा गया कि जीएसटी उपभोक्ताओं और टैक्सपेयर्स के हित है।
आपको बता दें पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली के कार्यकाल के दौरान देश मे 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट पर प्रतिबंध लगाते हुए नोटबंदी को लागू किया गया जिसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवम्बर 2016 को रात 8 बजे ने किया था। देश की बैंकिग सिस्टम के साथ करोड़ों लोगों को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री जनधन खाता योजना की सफलता के साथ बैंकों के डूबे कर्ज की समस्या से निजात दिलाने के लिये लाये गए इंसोलवेंसी एंड बैंकरपटी कोड को लागू करने श्रेय भी अरुण जेटली को जाता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.