---- विज्ञापन ----
News24
कुरनूल: आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने मंगलवार को दुनिया की सबसे बड़ी एकीकृत नवीकरणीय ऊर्जा संग्रहण परियोजना का शिलायांस किया। परियोजना को आंध्रप्रदेश के कुरनूल जिले में ग्रीनको ग्रुप द्वारा तैयार किया जा रहा है। 5230 मेगावॉट की यह एकीकृत नवीकरणीय ऊर्जा संग्रहण परियोजना भारत में ऊर्जा सुरक्षा को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
यह एक ही लोकेशन पर पवन एवं सौर क्षमताओं के साथ अपनी तरह की पहली ऊर्जा संग्रहण परियोजना है। 3.0 बिलियन अमेरिकी डॉलर के निवेश के साथ संचालित इस परियोजना में पम्प्ड संग्रहण (रोज़ाना के संग्रहण का 10,800 डॅी ), सौर (3000 मेगावॉट) और पवन (550 मेगावॉट) क्षमता शामिल है।
सीएम जगन मोहन रेड्डी ने कहा कि इस परियोजना के साथ इतिहास रचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आंध्रप्रदेश की यह परियोजना आने वाले दिनों में पूरे देश की अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देगी। इससे फॉसिल फ्यूल के उपयोग को पीछे छोड़ नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा संग्रहण यूनिट की स्थापना के लिए ग्रीनको ग्रुप की सराहना की। जगनमोहन रेड्डी ने कहा कि हम हरित ऊर्जा तथा अर्थव्यवस्था के विकार्बोनीकरण के लिए विशेष अवसर उपलब्ध कराएंगे। हमारे पास राज्य में 33,000 मेगावॉट क्षमता उपलब्ध है और यह परियोजना दर्शाएगी कि हरित ऊर्जा कैसे उत्पन्न की जाए।
और पढ़िए – राहुल गांधी ने महंगाई-बेरोजगारी को लेकर केंद्र पर साधा निशाना, शेयर किया अर्थव्यवस्था का ग्राफ
इस अवसर पर ग्रीनको ग्रुप के संस्थापक, सीईओ एवं एमडी अनिल चलमलासेट्टी ने कहा कि यह ग्रीनको के लिए बेहद गर्व का समय है कि हम ओद्यौगिक विकार्बोनीकरण एवं ऊर्जा संक्रमण के लिए 24/7 डिस्पैच की जा सकने वाले नवीकरणीय ऊर्जा समाधानों की विश्वस्तरीय महत्वाकांक्षा मेंअग्रणी हैं। यह राष्ट्रीय स्तर पर नीतिगत सहयोग तथा आंध्रप्रदेश क सीएम जगन मोहन रेड्डी के दूरदृष्टा की वजह से ही संभव हो पाया है। इस परियोजना के साथ ग्रीनको केंद्रीय यूटिलिटी एवं बड़े उद्योगों के साथ संग्रहण अनुबंध करने में भी अग्रणी स्थिति पर आ गया है। परियोजना की शुरुआत 2023 की आखिरी तिमाही में होगी।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.