---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड के साथ उत्तर प्रदेश में भी जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहे हैं, सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। विभिन्न राजनीतिक दल और नेता अपने विरोधियों पर निशाना साधने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने दे रहे।
इसी क्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चेतावनी भरे लहजे में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है। गाज़ियाबाद के लोनी में अमित शाह ने कहा कि 'कल अखिलेश बाबू यहां आए, उनके गुंडों ने तांडव किया है। मैं आज यहां कहकर जाता हूं, अपने आपे में रहिए घर में रहिए, ये भारतीय जनता पार्टी की सरकार है।'
और पढ़िए – Pakistan: बलूच लिबरेशन आर्मी का दावा- मार गिराए 100 से अधिक पाक सैनिक, सैन्य कैंप भी कब्जे में
समाचार एजेंसी एएनआई ने शाह के हवाले से लिखा है कि- 2022 का उत्तर प्रदेश चुनाव किसी को विधायक या मंत्री बनाने का चुनाव नहीं है, ये उत्तर प्रदेश के माफियाओं को चुन-चुन कर समाप्त करने का चुनाव है। ये चुनाव यूपी को देश में सबसे विकसित राज्य बनाने का चुनाव है।
विधानसभा चुनाव से पहले अपने यूपी दौरे के दौरान गृहममंत्री अमित शाह ने इससे पहले गुरुवार को ही अनूपशहर विधानसभा में समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि मतदान के दिन कमल का बटन इस तरह से दबाना कि झटका सीधे जेल में बंद आजम खान को लगे।
इस दौरान उन्होंने आरएलडी नेता जयंत चौधरी और अखिलेश यादव पर भी हमले किए। अमित शाह ने कहा, आप लोग बताओ अखिलेश यूपी में कानून व्यवस्था ठीक से रख सकते हैं, आजकल वो प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं और जयंत चौधरी को साथ बिठाते हैं। जयंत चौधरी जी सरकार नहीं बननी है। जो अपने पिता और चाचा की नहीं सुनता वो आपकी क्या सुनेगा ?
शाह ने कहा कि मोदी सरकार कश्मीर से धारा 370 हटाकर देश को सुरक्षित करने का काम किया है। आज कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। सपा और बसपा की सरकार में आतंकवादी हमारे जवानों के साथ बर्बरता करते थे, आज दुश्मन आंख उठाकर भी भारत की ओर नहीं देख पाता है।
अमित शाह ने कहा कि SP-BSP ने 10 साल तक UPA सरकार का समर्थन किया था। मैं इनसे पूछता हूं कि आपने जिस सरकार का समर्थन किया था, उसने उ।प्र। को क्या दिया?। 2014-15 में UPA सरकार ने यूपी को 66,000 करोड़ रु। दिया और मोदी सरकार ने इस बजट में 1,46,500 करोड़ रु।यूपी को दिया है। यूपी के अनुपशहर में गृह मंत्री ने कहा कि-मैं पूछना चाहता हूं कि जब इत्र वाले मित्र के यहां रेड पड़ी तो अखिलेश जी आपके पेट में मचलन क्यों हो रही है।
और पढ़िए – हरियाणा: खट्टर सरकार को झटका, प्राइवेट जॉब में स्थानीय लोगों को 75% आरक्षण पर HC ने लगाई रोक
बता दें कि यूपी की 403 सीटों पर 7 चरणों में मतदान होने हैं। पहले चरण में 10 फरवरी को होगा। दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी, तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी, चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी, 5वें चरण का मतदान 27 फरवरी, छठे चरण का मतदान 3 मार्च और 7वें व आखिरी चरण का मतदान 7 मार्च को होगा। चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.