नई दिल्ली: गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। फिलहाल वे कुछ दिन और आइसोलेशन में रहेंगे। अतिम शाह ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, 'आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं और इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्यलाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढांढस बंधाया उन सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं।
डॉक्टर्स की सलाह पर अभी कुछ और दिनों तक होम आइसोलेशन में रहूंगा। शाह थोड़ी देर में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। शाह 2 अगस्त से अस्पताल में भर्ती हैं। अमित शाह का गुरुवार को बयान भी सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने ईमानदार करदाताओं को सशक्त और सम्मानित करने के लिए कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं।
देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 24 लाख 65 हजार हो गया है। इनमें 17 लाख 53 हजार 723 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 48 हजार 188 मरीजों की मौत हो चुकी है। अभी 6 लाख 63 हजार 662 मरीजों का इलाज चल रहा है।
वहीं दूसरी ओर, जाने माने प्लेबैक सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम की हालत गंभीर हो गई है। उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। 5 अगस्त कोरोना के लक्षण मिलने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। बालासुब्रमण्यम ने अस्पताल में भर्ती होने के बाद फैंस के लिए एक वीडियो भी जारी किया था।
वीडियो में उन्होंने कहा, दो-तीन दिनों से मुझे सीने में दर्द था। मुझे थोड़ा कफ भी था, लेकिन बतौर सिंगर ये आम बात होती है। मुझे थोड़ा बुखार भी था। मैंने सोचा अस्पताल में जाकर चैक करवा लूं। वहां मुझे पता चला कि मुझे कोरोना के हल्के लक्ष्ण हैं। अस्पताल ने मुझे होम आइसोलेशन में रहने को कहा, लेकिन मैंने अस्पातल में एडमिट होने का फैसला लिया। मेरा परिवार मेरी काफी चिंता कर रहा था।
प्रणब की हालत स्थिर, बेटे ने कहा प्रार्थना करें
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेहत में सुधार नहीं हो रहा है। आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल की ओर से शुक्रवार को जारी हैल्थ बुलिटेन के अनुसार, प्रणब मुखर्जी की तबीयत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वह वेंटिलेटर सपोर्ट सिस्टम पर हैं। उनकी हालत अभी भी स्थिर है। उनके बेटे अभिषेक मुखर्जी ने कहा कि 96 घंटे की निगरानी अवधि आज समाप्त हो रही है। मेरे पिता के महत्वपूर्ण पैरामीटर स्थिर बने हुए हैं और वे बाहरी उपचार का जवाब दे रहे हैं। मेरे पिता ने हमेशा कहा कि मैंने जितना दिया, उससे कहीं ज्यादा भारत के लोगों ने मुझे दिया, कृपया उनके लिए प्रार्थना करें।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.