---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर सियासी घमासान के बीच दिल्ली आप के प्रवक्ता घनेंद्र भारद्वाज का कपिल मिश्रा को 'धमकी' देने वाला एक ट्वीट वायरल हो गया है। जैसा कि कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया, 'एक सच्चे सरदार से इतना डर क्यों?' तजिंदर सिंह बग्गा की गिरफ्तारी के बाद, आप प्रवक्ता घनेंद्र भारद्वाज ने उनसे कहा कि अगला नंबर उनका भी हो सकता है।
घनेंद्र भारद्वाज ने ट्वीट किया, 'मिश्रा जी, आपने भी बहुत जहर उगल दिया है। जल्द ही आप भी सुधर जाओ। वरना अगली बारी आप की भी हो सकती है।'
और पढ़िए – हरियाणा के कुरुक्षेत्र से बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को लेकर दिल्ली पुलिस की टीम रवाना
कपिल मिश्रा ने जवाब में ट्वीट किया, 'आप की पुलिस, जेल, तानाशाही न तो हमें चुप करा सकती है और न डरा सकती है। सुबह से आप कार्यकर्ताओं की ऐसी धमकियां साबित करती हैं कि केजरीवाल अब विपक्ष को चुप कराने के लिए पंजाब पुलिस का इस्तेमाल करेंगे।'
गिरफ्तारी हरियाणा पुलिस के शामिल होने के बाद एक बड़े राजनीतिक विवाद के रूप में सामने आई। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में, हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस को बग्गा को ले जाने से रोक दिया। दिल्ली पुलिस ने बग्गा के पिता की शिकायत के आधार पर अपहरण का मामला भी दर्ज किया था कि दिल्ली के जनकपुरी स्थित उनके घर सुबह करीब आठ बजे कुछ लोग आए थे। उनको पंजाब पुलिस ने गिरफ्त में लिया था।
जबकि पंजाब पुलिस ने कहा कि बग्गा को जांच में शामिल होने के लिए पांच नोटिस दिए गए थे, जिसका उसने कोई जवाब नहीं दिया, आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि तजिंदर बग्गा को पंजाब में हिंसा भड़काने के उद्देश्य से किए गए ट्वीट के कारण गिरफ्तार किया गया है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.