नई दिल्ली: आईएएस कपल टीना डाबी और अतहर आमिर की तलाक की अर्जी लगाए जाने के बाद राजस्थान सरकार ने टीना डाबी को नई जिम्मेदारी दे दी है। शुक्रवार को उन्होंने संयुक्त सचिव वित्त कर के रूप में जॉइन किया। हाल ही सरकार ने टीना डाबी का तबादला जयपुर किया है। इससे पहले वह श्रीगंगानगर में कार्यरत थीं। टीना ने अपने फेसबुक और ट्विटर पर पोस्ट डालकर इसकी जानकारी दी है।
टीना के पति अतहर आमिर खान भी जयपुर में ही कार्यरत हैं। फिलहाल वह जिला परिषद जयपुर में कार्यरत हैं। दोनों ने आपसी सहमति से 17 नवंबर को कोर्ट में तलाक की अर्जी देकर अलग होने का फैसला लिया था।
पारिवारिक कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर होने के बाद उन्हें 6 महीने का कुलिंग पीरियड दिया गया है। मतलब इस दौरान दोनों के बीच सहमति होने पर याचिका को वापस लेने की इजाजत होगी। अगर एसा नहीं होता है तो तलक की अर्जी पर दोनों पक्षों की सुनवाई और काउंसलिंग करके डिक्री जारी होगी।
अतहर आमिर ने दी अर्जी
वहीं, खबर है कि टीना के पति अतहर अब राजस्थान छोड़कर अपने गृह राज्य जम्मू-कश्मीर जाना चाहते हैं। अतहर खान ने इसके लिए आवेदन कर दिया है। अतहर खान ने जम्मू-कश्मीर में डेपुटेशन पर जाने के लिए आवेदन किया है। फिलहाल उनका आवेदन केंद्रीय गृह मंत्रालय में लंबित है। उनका आवेदन अभी स्वीकार नहीं हुआ है।
नियमानुसार डेपुटेशन पर जाने के लिए किसी भी आईएएस को 9 साल तक अपने कैडर स्टेट में नौकरी करनी होती है, जबकि केंद्र शासित प्रदेश में जाने के लिए 7 साल अपने कैडर स्टेट बनाना जरूरी है। जम्मू कश्मीर में जाने के लिए 5 साल तक पेरेंट्स कैडर में काम करना चाहिए और दिसंबर में अतहर के 5 साल पूरे हो जाएंगे।
वहीं राजस्थान में आईएएस अधिकारियों के लिए हाउसिंग बोर्ड की तरफ से स्कीम निकली है जिसमें मकान का आवंटन किया जा रहा है। दोनों ही आईएएस अधिकारी टीना डाबी और अतहर खान ने मकान के लिए अलग-अलग आवेदन किया है।
टीना डाबी और अतहर आमिर का विवाह देशभर में करीब ढाई साल पहले सुर्खियों में जिस तरह से आया था, उतनी ही तेजी से इनके रिश्तों में दरार की बाते भी सामने आई। इनके रिश्ते पर कई संगठनों ने आपत्ति जताई थी। प्रशासनिक गलियारों में सिविल सेवा के टॉपर रहे इन दोनों युवा अधिकारियों के डार्क रहे रिश्तों की खबरें जब सामने आने लगी तो सरकार ने इस दंपत्ति की पोस्टिंग भी अलग अलग जिलों में कर दी।
अब जब यहां तक नौबत आ गई है तो दोनों को पास-पास रखते हुए एक और मौका देने के लिए राजस्थान सरकार की ओर से भी टीना डाबी को गंगानगर से जयपुर सचिवालय ट्रांसफर कर दिया गया ताकि अपने पति के साथ जयपुर में कामकाज के सिलसिले में ही सही लेकिन मेल मुलाक़ात का सिलसिला फिर से शुरू हो सके। देखना होगा की इन्हें मिला 6 महीने का वक़्त क्या इनके बीच की दूरी को कम कर पाता है या फिर दोनों के रास्ते जुदा हो जाते हैं?
सोशल मीडिया यूजर बोले...
इस बीच ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर यूजर दोनों के रिश्तों को एक बार फिर से मौका देने की बात कह रहे हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.