मनीष कुमार, नई दिल्ली: भारत की महिला शक्ति का आज पूरी दुनिया लोहा मान रहा। क्योंकि एयर इंडिया की महिला पायलट्स ने आज इतिहास रच दिया है। अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से बेंगलुरु के लिए एयर इंडिया की विमान AI176 ने नार्थ पोल के ऊपर से गुजरते हुए दुनिया के सबसे लंबे हवाई रुट सीधी उड़ान भरने के लिए टेकऑफ कर लिया।
इस विमान में सभी क्रू मेम्बर महिला है। कैप्टन जोया अग्रवाल की अगुवाई में ये विमान उड़ान भर रही। जोया के अलावा इस विमान में कैप्टन थानमई पापागरी, कैप्टन सोनवाने आकांक्षा, कैप्टन शिवानी मन्हास भी कॉकपिट में होंगी।
फ्रांसिस्को से अमेरिका के समय अनुसार रात 8:30 बजे उड़ान भरा जो बंगलुरू में सुबह 3.45 बजे लैंड करेगा। साढे 16 घंटे की है सीधी उड़ान होगी और इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि पहली बार पूरी महिला पायलट नॉर्थ पोल के ऊपर ऊपर से उड़ान भरेंगे।
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने ट्वीट कर कहा कि हमारी नारी शक्ति ने इतिहास रच दिया है।
एयर इंडिया का विमान AI 176 सैन फ्रांसिस्को से बंगलुरू के बीच डायरेक्ट फ्लाइट है। 15154 किलोमीटर की ये यात्रा है। और 30000 फुट की ऊंचाई पर ये उड़ान भर रहा। एयर इंडिया का ये डायरेक्ट फ्लाइट दुनिया के दो दिग्गज आईटी सिटी को कनेक्ट करेगा।
सैन फ्रांसिस्को को सिलिकॉन वैली कहा जाता है तो बेंगलुरु भारत का सिलिकॉन वैली है। सन फ्रांसिस्को से बेंगलुरु के बीच एयर इंडिया का विमान शनिवार और मंगलवार को उड़ान भरा करेगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.