नई दिल्ली: कोझिकोड एयरपोर्ट पर एअर इंडिया के विमान (air india flight) के रनवे पर फिसलने से इसके दो टुकड़े हो गए। केरल का कोझिकोड एयरपोर्ट भौगोलिक रूप से 'टेबलटॉप' माना जाता है। जिसे लैडिंग के लिए खतरनाक कहा जाता है। टेबलटॉप का अर्थ यह है कि हवाई पट्टी के आस-पास घाटी होती है। टेबलटॉप में रनवे खत्म होने के बाद आगे ज्यादा जगह नहीं होती। माना जा रहा है कि इसी कारण कोझिकोड में रनवे पर फिसलने के बाद विमान घाटी में जा गिरा। जहां उसके दो टुकड़े हो गए। रनवे पर लैंडिंग और उड़ान दोनों के दौरान काफी सावधानी बरतनी होती है। ज्यादातर टेबलटॉप रनवे पठार या पहाड़ के टॉप पर बने होते हैं। भारत में कर्नाटक के मेंगलुरु, केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट और मिजोरम में टेबलटॉप रनवे बने हुए हैं।
पूर्व उड्डयन राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि यहां की हवाई पट्टी करीब 9300 फीट की है। अगर एक शून्य हवाई पट्टी से देखा जाए तो उतरने के लिए मौजूद हवाई पट्टी करीब आठ-सवा आठ हजार फीट की है। ऐसे में बारिश के मौसम में रनवे गिला होता है तो जो ब्रेकिंग की जाती है वो हाईएस्ट ब्रेकिंग की जाती है।
डीजीसीए के मुताबिक एअर इंडिया एक्सप्रेस AXB1344, बोइंग 737 दुबई से कालीकट आ रहा था। विमान में 189 यात्री सवार थे। भारी बारिश के कारण रनवे पर उतरने के बाद विमान फिसल गया और घाटी में गिर गया। वहीं विमान दो हिस्सों में टूट गया। विमान में 189 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे। इनमें 10 बच्चे भी शामिल थे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.