---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: अग्निपथ योजना का देशभर में हो रहे विरोध हो रहा है। देशभर में युवा इस योजना के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं और कई शहरों व कस्बों से हिंसा की घटनाएं दर्ज की गई हैं। इस बीच इस योजना के खिलाफ कांग्रेस आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर सत्याग्रह करने जा रही है।
कांग्रेस पार्टी का कहना है कि 'यह निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि ‘अग्निपथ’ योजना ने हमारे देश के युवाओं को आक्रोशित कर दिया है और वे सड़कों पर उतरकर विरोध प्रकट कर रहे हैं। हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनके साथ खड़े रहें। अग्निपथ योजना के विरोध में सत्याग्रह में शामिल होने के लिए देशभर के नेताओं को दिल्ली पहुंचने के लिए कहा गया है।'
इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने जन्मदिन के मौके पर किसी भी तरह का जश्न नहीं मनाने का पार्टी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों से आग्रह किया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों के नाम सांसद राहुल गांधी की तरफ से कांग्रेस महासचिव जमराम रमेश द्वारा जारी अपील में कहा गया है कि 'राहुल गांधी ने देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व अपने शुभचिंतकों से अपील की है कि मेरे जन्मदिन के अवसर पर किसी तरह का उत्सव न मनाएं। देशभर में उपजी परिस्थितियों से हम सभी चिंतित हैं। करोड़ों युवाओं का मन दुखी है। हम इन युवाओं की, करोड़ों परिवारों की पीड़ा को साझा करें, उनके साथ खड़े हों।'
इससे पहले शनिवार को राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि '8 सालों से लगातार भाजपा सरकार ने ‘जय जवान, जय किसान' के मूल्यों का अपमान किया है। मैंने पहले भी कहा था कि प्रधानमंत्री जी को काले कृषि कानून वापस लेने पड़ेंगे। ठीक उसी तरह उन्हें ‘माफ़ीवीर' बनकर देश के युवाओं की बात माननी पड़ेगी और 'अग्निपथ' को वापस लेना ही
पड़ेगा।'
और पढ़िए – जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में 4 आतंकियों को किया ढेर, आपरेशन जारी
आपको बता दें कि आज ही यानी कि शनिवार को अग्निपरीक्षा योजना के तहत भर्ती होने वाले अग्निवीरों के लिए गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला किया है। गृह मंत्रालय ने ट्वीट कर जानकारी दिया है कि अग्निवीरों को CAPF और असम राइफल्स में 10 फीसदी आरक्षण देने का फैसला किया गया है। सीएएपीएफ और असम राइफल्स में भर्ती के लिए अग्निवीरों को निर्धारित अधिकतम प्रवेश आयु सीमा में तीन साल की छूट देने का फैसला किया है और अग्निपथ योजना के पहले बैच के लिए यह छूट 5 वर्ष होगी।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.