---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्लीः केंद्र सरकार द्वारा तीनों कृषि कानूनों की वापसी के बाद करीब एक साल बाद किसानों ने आज आंदोलन खत्म करने का ऐलान कर दिया। संयुक्त किसान मोर्चा ने बैठक कर आंदोलन खत्म करने की घोषणा की। साथ ही बताया कि आंदोलन कर रहे किसान अब 11 दिसंबर से घर की लौटने शुरू हो जाएंगे।
किसान आंदोलन वापसी के बाद कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व वायनाड से सासंद राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया है। राहुल गांधी ने कहा की अपना देश महान है, यहां सत्याग्राही किसान है। सत्य की इस जीत में हम शहीद अन्नदाताओं को याद करते हैं। यह बाते राहुल गांधी ने ट्वीट कर कही हैं।
संयुक्त किसान मोर्चा के अनुसार सरकार ने शीतकालीन सत्र में शुरू के दिन कृषि कानून बिल दोनों सदनों में पारित किए थे, जिसके बाद किसान आंदोलन खत्म होने के कयास लगाए जा रहे थे। बता दें कि 378 दिनों से चल रहा किसान आंदोलन खत्म हो गया, जिसमें 700 से ज्यादा किसानों की मौत हो गई थी।
संयुक्त किसान मोर्चा ने बैठक के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में किसान यूनियन जीत का आशीर्वाद लेगी और 15 जनवरी 2022 को संयुक्त किसान यूनियन की फिर से एक बैठक होगी।
इससे पहले केंद्र सरकार ने संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) को एक आधिकारिक पत्र भेजा, जिसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य वापस लेने के मामलों पर तुरंत निर्णय लेने के लिए एक समिति बनाने का वादा किया गया है। इनमें से प्रमुख मांग एमएसपी पर प्रस्तावित समिति है, जहां किसानों ने अपने प्रतिनिधियों को शामिल करने की मांग की। पत्र से पता चला कि केंद्र इस पर राजी हो गया है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.