के जे श्रीवत्सन, जयपुर: कोरोनाकाल के बाद अब तक पसरी आर्थिक मंदी और कर्ज के आलम ने जयपुर के एक हंसते खेलते परिवार को निगल लिया। गुलाबी शहर के वैशाली नगर में एक शख्स अपनी पत्नी और दो बच्चों का बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी फांसी से लटक पर खुदखुशी कर ली। घर से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने कर्ज के चलते दिल दहला देने वाला यह कदम उठाने की बात लिखी है।
जयपुर के खातिपुरा इलाके के बुनकर कोलोनी में नज़र आ रहा हर शख्स सहमा हुआ नजर आ रहा है। एक वारदात की सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, हर किसी की जुबान पर बस यही सवाल था कि आखिरकार जिस परिवार की खुशियों के वे कल तक गवाह बने हुए थे, आज उस घर में ही पुलिस आ गई और क्यों इस कदर सन्नाटा पसरा हुआ है कि हर किसी के कदम उस तरफ जाने से कतरा रहे हैं।
दरअसल, जैसे ही लोगों ने इस मोहल्ले के सबसे कौने वाले घर में चार लोगों की एक साथ मौत की खबर सुनी तो सभी सकते में आ गए क्योंकि आगे की कहानी ने हर किसी का दिल दहला दिया। इस घर में पिछले 2 सालों से रहने वाले 28 साल के गिरिराज राणा की लाश पंखे के हुक से लटकी हुई थी। आगे की कहानी सबके लिए चोंकाने वाली थी क्योंकि इस तरह अपनी जान देने से पहले गिरिराज ने अपनी 25 साल की पत्नी शिमला के साथ साथ 4 साल की बेटी अनुष्का और देश साल के बेटे कानू की गला रेट कर हत्या कर दी थी।
वैशाली नगर थानाधिकारी अरुण जेमेन का कहना है कि पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां से उन्हें एक सुसाईड नोट भी मिला, जिसमें आर्थिक तंगी का हवाला देकर जान देने की बात लिखी गयी थी। साथ ही उस शख्स का नाम भी लिखा था जिसके अमानवीय तरीके से रुपयों की वसूली के लिए दी गयी प्रताड़ना के चलते पुरे परिवार को यह कदम उठाना पड़ा।
इसके आधार पर पुलिस ने जब आस पडौसियों से पूछताछ की तो पता चला की सवाई माधोपुर जिले के रहने वाले गिरिराज करीब 2 साल पहले ही जयपुर में किराए के मकान में रहकर सब्जी का ठेला लगाता था। कोरोना में बने हालातों के बाद उसने एक गाडी खरीदी ताकि उसके सब्जी रखकर दूर दूर जाकर बेच सके इसके लिए उसने क़र्ज़ भी लिया था जिसे समय पर नहीं चुका सका।
चौंकाने वाली बात यह थी कि खुद को फंसे के फंदे से लटकाने से पहले गिरिराज ने पंखे को भी उतार कर रख दिया और सुसाईड नोट में कर्ज से परेशान होने की बात भी लिखी है। फिलहाल पुलिस ने आस पडौसियों के बयान और सुसाईड नोट के आधार पर आगे की जांच शुरू कर दी है और एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाकर वहां से साक्ष्य जमा करके आगे की तफ्तीश के जुट गयी है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.