---- विज्ञापन ----
News24
Photo: Google
न्यूज 24 ब्यूरो, रमन कुमार, नई दिल्ली (2 मार्च): आगामी लोकसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने अभी दिल्ली की 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। हालांकि आप ने पहले कांग्रेस के साथ गठबंधन कर दिल्ली में उम्मीदवार उतारने की कोशिश की थी, लेकिन कांग्रेस की तरफ से कोई बात नहीं बनने के बाद उसने अकेले लड़ने का फैसला किया।
शरद पवार की घर हुई बैठक के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया था कि उनके और कांग्रेस के बीच कोई बात नहीं बनी है। उन्होंने कहा था कि मोदी और अमित शाह को रोकने के लिए सभी पार्टियों को साथ आना होगा। मिली जानकारी के अनुसार, आम आदमी पार्टी ने चांदनी चौक से पंकज गुप्ता, पूर्वी दिल्ली से आतिशी, दक्षिण दिल्ली से राघव चड्डा, नॉर्थ वेस्ट से घुघन सिंह, नॉर्थ ईस्ट से दिलीप पांडे और नई दिल्ली से ब्रिजेश गोयल को उम्मीदवार बनाया है।
हालांकि पार्टी ने अभी पश्चिमी दिल्ली से अभी तक किसी भी नाम की घोषणा नहीं की गई है। पार्टी की तरफ से बताया गया है कि इस सीट के उम्मीदवार का नाम का ऐलान जल्द होगा। पार्टी नेता गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अभी इस सीट पर चर्चा की जा रही है और जल्द ही इस सीट से उम्मीदवार की भी घोषणा कर दी जाएगी।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.