नई दिल्ली: आप सांसद संजय सिंह के लखनऊ में दिए गए बयान को लेकर उत्तर प्रदेश के जिले लखीमपुर खीरी में मुकदमा दर्ज हो गया है। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर टिप्पणी करने के मामले में लखीमपुर खीरी में एफआईआर दर्ज की गई है। मुकदमा अरविंद गुप्ता नाम के युवक ने गोला गोकर्णनाथ कोतवाली में तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर धारा 153A. 505(2) में मुकदमा दर्ज किया गया है।अरविंद गुप्ता ने संजय सिंह पर जातिगत वैमनस्यता फैलाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। एक दिन पहले ही लखनऊ में राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस वार्ता कर उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश में एक जाति को छोड़कर बाकी सभी के साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने एसटीएफ को भी एक विशेष जाति का फोर्स बता दिया था।इधर संजय सिंह ने इसकी जानकारी अपने ट्वीट में दिया और कहा कि योगी जी मुझे जल्द गिरफ्तार करे।गौरतलब है कि आप सांसद संजय सिंह आजकल उत्तर प्रदेश में अपने पार्टी के प्रसार में जुटे हुए है हाल के दिनों में कानपुर की घटना से शहीद हुए पुलिस वालों के परिजनों से लेकर बुलंदशहर की सुदीक्षा के परिवार जनों से मिलकर न्याय की मांग की थी।संजय सिंह ने राम जन्म भूमि शिलान्यास में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को आमंत्रित ना किए जाने का मुद्दा भी उठाया। शुक्रवार को भाजपा नेता अरविंद गुप्ता ने संजय सिंह का बयान को जातिगत नफरत फैलाने वाला बताते हुए तहरीर दी, जिस पर सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हो गया।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.