नई दिल्ली: देश के कई राज्य भारी बारिश के मुश्किल हालातों से जूझ रहे हैं। कई जगह बाढ़ के हालात बन चुके हैं। इस बीच मौसम विभाग की ओर से दक्षिण राजस्थान और आसपास व गुजरात उपखंड के इलाकों में भारी बारिश और अचानक आने वाली बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है। भारत के मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए फ्लैश फ्लड गाइडेंस का हवाला देते हुए केंद्रीय जल आयोग ने आधिकारिक रूप से बाढ़ का पूर्वानुमान लगाया है।
राजस्थान में बारिश
राजस्थान में उदयपुर, प्रतापगढ़, सिरोही, जालौर, चित्तौडगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर गुजरात से लगते हुए जिले हैं। इनमें पहले ही काफी बारिश हो चुकी है। पिछले तीन दिनों से उदयपुर और कोटा संभाग में भारी बारिश हो रही है। हालात ये हैं कि प्रदेश के 742 बांधों में से 38 बांध ओवरफ्लो हो चुके हैं, लेकिन 297 अभी खाली हैं। बांसवाड़ा जिले में भारी बारिश के कारण माही डैम के रविवार को सभी 16 गेट खोल दिए गए। बताया जा रहा है कि साल 2006 के बाद यहां 14 साल बाद दो दिन में ही 9 मीटर पानी आया है। वहीं 24 घंटे में जिले के भूंगड़ा में 17, घाटोल में 14 और बांसवाड़ा शहर में 10 इंच बारिश हुई है।
उदयपुर शहर में रविवार को करीब दो घंटे में 135 मिलीमीटर यानी साढ़े 5 इंच बारिश हुई है जो इस मानसून की सबसे अधिक बारिश है। इससे शहर की कई कॉलोनियों में पानी घुस गया। बारिश के चलते कालीसिंध बांध के 10 गेट खोलने पड़े। कालीसिंध बांध से 1 लाख 15 हजार 721 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। राजगढ़ बांध के 3 गेट खोलने पड़े हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.