नई दिल्ली: टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा को पिछले दो दिन से भारत रत्न देने की मांग चल रही है। ये कैंपेन मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा की ओर से चलाया गया है। इसके बाद ट्वीटर पर ये लगातार ट्रेंड कर रहा है। इस बात की जानकारी जब खुद रतन टाटा को मिली तो उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया देना बेहतर समझा।
रतन टाटा ने जब देखा कि सोशल मीडिया में उन्हें भारत रत्न देने की मांग उठ गई है और इसके लिए बाकायदा कैंपेन चल रहा है, तो उन्होंने कहा, रतन टाटा ने बयान जारी कर कहा है कि 'सोशल मीडिया पर एक तबके के लोगों की ओर से मुझे एक अवॉर्ड देने की मांग की जा रही है।
मैं आपकी भावनाओं की सराहना करता हूं, लेकिन विनम्र अपील करता हूं कि ऐसे अभियान बंद कर दिए जाएं। मैं भारतीय होने, भारत के विकास और सफलता में योगदान देने के लिए खुद को भाग्यशाली मानता हूं।'
गौरतलब है कि सोशल मीडिया में #BharatRatnaForRatanTata कैम्पेन चलाया जा रहा है। यह टॉप ट्रेंडिंग में भी रहा।
ध्यान देने वाली बात है कि मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. विवेक ब्रिंद्रा ने ये मांग सबसे पहले शुरू की थी। उन्होंने ही लिखा था कि 'रतन टाटा विश्वास रखते हैं कि आज के एंटरप्रिन्योर्स भारत को अगले स्तर पर ले जा सकते हैं। हम उन्हें भारत रत्न देने की मांग करते हैं। हमारी इस मुहिम से जुड़िए और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए।' इसके बाद ट्विटर पर #RatanTata और #BharatRatnaForRatanTata टॉप ट्रेंड में आ गया था। इसके बाद से ही रतन टाटा की खूबियों की चर्चा सोशल मीडिया पर होने लगी है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.