---- विज्ञापन ----
News24
अविनाश पांडेय,न्यूज 24 ब्यूरो,मुंबई,(24 जनवरी): बॉलीवुड इंडस्ट्री में लाख प्रमोशन करने के बाद भी फिल्में जितनी कमाई नहीं कर पाती, उससे ज्यादा कमाई मुम्बई रेलवे ने बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से की है। इस कमाई के रिकॉर्ड आंकड़ों के देखकर आप भी चौंक जाएंगे। मुंबई रेलवे ने महज़ आठ महीने में बिना टिकट यात्रा करने वालों से बंपर कमाई की है। रेलेवे के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल 2019 से दिसंबर 2019 के बीच यानी सिर्फ 8 महीने में मुम्बई रेलवे ने बिना टिकट यात्रियों से करीब 260 करोड़ रुपये वसूले हैं, जो पिछले साल के मुकाबले काफी ज्यादा है।
रेलवे की इस सुपरहिट कमाई के हीरो उसके वो टीसी हैं जिन्होंने अपनी ड्यूटी पर तैनात रहते हुए यात्रियों से करोड़ों का फाइन वसूला है। इन्हीं में से एक हैं टीसी रवि कुमार जो मुम्बई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पर तैनात हैं। रवि कुमार ने पिछले 8 महीने में कुल 20 हजार 657 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा और उनसे करीब 1 करोड़ 45 लाख रुपये जुर्माने के तौर पर वसूले। रवि कुमार सबसे ज्यादा जुर्माना वसूलने वाली सूची में दूसरे नंबर पर हैं। बिना टिकट यात्रियों से जुर्माना वसूसने की लिस्ट में सबसे ऊपर नाम आता है, टीसी एसबी गलांडे का। छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पर ही तैनात टीसी गलांडे ने 8 महीने में कुल 22, 680 बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों का चालान काटकर उनसे करीब 1 करोड़ 51 लाख रुपये का जुर्माना वसूला।
मध्य रेलवे में बिना टिकट यात्रा करने के 29.89 लाख मामले दर्ज हुए, जिनसे करीब 155 करोड़ रुपये जुर्माने के तौर पर वसूले गए, जो पिछले साल के मुकाबले 10.50 फीसदी ज्यादा है। पश्चिम रेलवे में बिना टिकट करने के कुल 21.33 लाख मामले दर्ज हुए, उसमें बिना टिकट यात्रियों से कुल 104.10 करोड़ रुपये वसूले गए। ये कमाई पिछले साल की तुलना में 8.85 फीसदी ज्यादा है।
बता दें कि मध्य रेलवे लाइन पर हर दिन तकरीबन 45 लाख और पश्चिम रेलवे लाइन पर हर दिन करीब 35 लाख यात्री सफर करते हैं। आंकड़े बताते हैं कि साल दर साल बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे यात्रियों की वजह से रेलवे की कमाई का आंकड़ा और खजाना भी लगातार बढ़ रहा है।
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र के स्कूलों में 26 जनवरी से प्रार्थना के बाद संविधान की प्रस्तावना जरूरी
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.