---- विज्ञापन ----
News24
कुमार गौरव ,नई दिल्ली, बीजेपी ने मोदी सरकार के 8 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के तौर पर मनाने का फैसला लिया है । प्रधानमंत्री मोदी का 30 मई को 8 साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस मौके को बड़े आयोजन के तौर पर मनाने का फैसला लिया है.
न्यूज 24 को मिली एक्सक्लुसिव जानकारी के मुताबिक,कई दौर की बैठकों के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस मौके को सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के तौर पर मनाने का फैसला लिया गया है ।
इसके लिए 26 पन्ने का विस्तृत कार्य योजना यानी कार्यक्रम की योजना तैयार की गई है ।
और पढ़िए – पंजाब के मोहाली में रॉकेट ग्रेनेड हमलावरों की मदद करने वाला शख्स गिरफ्तार
बीजेपी ने दो स्तरों पर इस अभियान को चलाने का फैसला किया है। केंद्र सरकार के जन केंद्रीत नीतियों से जुड़े कार्यक्रम का आयोजन बड़े स्तर पर किया जाएगा ।
रिपोर्ट टू नेशन नाम के किताब के जरिए बीजेपी आम जनता को सरकार के 8 साल काम काज का रिपोर्ट सौंपेगी।
इस किताब का अनावरण प्रधानमंत्री मोदी,नड्डा और बीजेपी के टॉप नेताओं के द्वारा 30 मई को किया जाएगा । वही अगले दिन 31 मई और 1 जून को राज्य स्तर पर बुकलेट का विमोचन कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के द्वारा किया जाएगा।
2 और 3 जून को पूरे देश में केंद्रीय मंत्रियों,पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा।
1 जून से 14 जून तक सभी जनप्रतिनिधि 75 घंटे का जनसंपर्क कार्यक्रम करेंगे ,जिसका मुख्य मकसद केंद्र सरकार के कार्यक्रमों के द्वारा लाभ पाए लोगों से मिलना होगा।3 जून से 5 जून तक बिरसा मुंडा आदिवासी विश्वास रैली और मेले का आयोजन किया जाएगा। 6 से 8 जून तक अल्पसंख्यकों के साथ बातचीत का कार्यक्रम पार्टी विभिन्न स्तरों पर मंत्री और नेता करेंगे।
7 जून से 13 जून तक पार्टी विकास तीर्थ बाइक रैली का आयोजन करेगी। इसके साथ ही साथ 1 जून से 13 जून तक पार्टी बाबासाहेब विश्वास रैली और चौपाल बैठकों का आयोजन विभिन्न स्तरों पर करेगी. 1 जून से 13 जून तक पार्टी गरीब कल्याण जनसभा का आयोजन करके मोदी सरकार के जन कल्याण कार्यक्रमों की चर्चा करेगी।
इसमें कुछेक रैली में प्रधानमंत्री मोदी के भी संबोधन की संभावना है ।
आपको बता दें कोरोना महामारी की वजह से पार्टी ने मोदी सरकार के पिछले दो वर्षगांठ को व्यापक तरीके ने नही मना पाई थी । अब कोरोना के प्रभाव के कम होने और देश में सफल टीकाकरण अभियान के बाद पार्टी ने मोदी सरकार के 8 साल को व्यापक स्तर पर मनाने का फैसला किया है ।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.