नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले में बोरवेल में गिरे 5 साल के प्रह्लाद के शव को आखिरकार 90 घंटे बाद निकाला गया। राहत और बचाव कार्य की कोशिश के बावजूद प्रह्लाद को बचाने में सफलता नहीं मिल सकी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने प्रह्लाद के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, निवाड़ी में बोरवेल में गिरे मासूम बच्चे प्रह्लाद को लगातार प्रयास के बावजूद हम बचा नहीं सके, इसका मुझे बहुत दुःख है। मैं इस कठिन घड़ी में परिवार के साथ हूं।
मैं यह भी निवेदन करता हूं कि जो लोग बोरवेल खोदें, उसे बाद में उचित रूप से ढकें, जिससे ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं न हों।
सीएम ने कहा, निवाड़ी के सैतपुरा गांव में अपने खेत के बोरवेल में गिरे मासूम प्रहलाद को 90 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी बचा नहीं पाए। एसडीआरएफ़, एनडीआरएफ और अन्य विशेषज्ञों की टीम ने दिन-रात मेहनत की लेकिन अंत में आज सुबह 3 बजे बच्चे का मृत शरीर निकाला गया।
उन्होंने कहा, ‘दुख की इस घड़ी में, मैं एवं पूरा प्रदेश प्रहलाद के परिवार के साथ खड़ा है और मासूम बेटे की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहा है। सरकार द्वारा प्रह्लाद के परिवार को 5 लाख का मुआवजा दिया जा रहा है एवं उनके खेत में एक नया बोरवेल भी बनाया जाएगा।
चौहान ने कहा, मैं उन सभी से करबद्ध प्रार्थना करता हूं कि जो भी अपने यहां बोरवेल बना रहे हैं, वो बोर को किसी भी समय खुला न छोड़ें। पहले भी ऐसे बहुत से मासूम अपने जीवन गंवा चुके हैं. आप सब भी कहीं अगर अपने आसपास बोरवेल बना रहे हों तो उसे मजबूती से ढंकने का प्रबंध करें और करवाएं।
मासूम प्रह्लाद को बाहर निकालने का अभियान रविवार तड़के लगभग तीन बजे पूरा हुआ। उन्होंने कहा कि प्रहलाद को निकालकर सीधे निवाड़ी जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
चिकित्सक ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आया है कि बच्चे की मौत करीब तीन दिन पहले ही हो गई थी। चार नवम्बर को प्रहलाद खेलते-खेलते अपने खेत पर 200 फीट गहरे खोदे गए बोरवेल में गिर गया था और 60 फुट की गहराई पर फंस गया था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.