---- विज्ञापन ----
News24
ठाकुर भूपेंद्र सिंह : अहमदाबाद :गुजरात एटीएस को बड़ी कामयाबी मिली है. जिसमे उन्होंने 1993 के मुंबई बम धमाकों के वांछित आरोपी दावूद गैंग के 4 गुर्गो को गिरफ्तार कर लिया है । सभी आरोपितों को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया है।
गुजरात एटीएस के हेड दीपेन भद्रन ने बताया की 1993 के मुंबई बम धमाकों के बाद ये सभी विदेश भाग गए थे और फर्जी पासपोर्ट के जरिये अहमदाबाद आये थे। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में अबू बकर, यूसुफ भाटाका, शोएब बाबा और सैयद कुरैशी शामिल हैं। अबू बक्र, युसूफ भटका, शोएब बाबा और सैयद कुरैशी ने सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों को गुमराह करने के लिए अपना ठिकाना बदल लिया। उसके पासपोर्ट में लिखी सारी जानकारी फर्जी निकली है। जांच के मुताबिक ये चारों 1993 के मुंबई ब्लास्ट केस में आरोपी हैं।चारों आरोपी फर्जी पासपोर्ट के साथ एक देश से दूसरे देश में छिपते फिर रहे थे>-
अहमदाबाद आने से कुछ समय पहले दुबई में होने की भी खबर है। एटीएस ने अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास फर्जी पासपोर्ट के आधार पर पकड़ा था जिसके बाद पूछताछ में खुलासा हुआ के ये दावूद गैंग के वही चारो आरोपी जिनकी मुंबई पुलिस को1993 बंम धमाकों में आरोप में सालो से तलाश थी। 1993 के सीरियल धमाकों में इन्होने बम लगाने में मदद की और साथ ही साजो-सामान मुहैया कराने में भी मदद की थी ।
वहीं, माना जा रहा है कि ये अभी भी दाऊद गैंग के संपर्क में हैं। जिसके आधार पर जांच के बाद अभी डी कंपनी के और कनेक्शन सामने आ सकते हैं।
एटीएस अधिकारियो के मुताबिक चारों लोगों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। ये आरोपी तमिलनाडु, बेंगलुरु और मुंबई के रहने वाले हैं। अर्जुन गिरोह के नाम से जाने जाने वाले ये चारो सदस्य मुहम्मद डोसा से जुड़े थे। साथ ही पाकिस्तान में ब्लास्ट की ट्रेनिंग भी ली थी । सीबीआई और एनआईए की जांच में इन आरोपियों के नाम सामने आए थे जिसके बाद कई जांच एजंसिया इनकी तलाश में थी ।इन्होने 1995 में भारत छोड़ दिया और अपना पासपोर्ट बदलने के लिए वापस भारत लौटे थे । गिरफतार इन चारो को आठ दिन के रिमांड के बाद सीबीआई को सौंपा जाएगा। गौरतलब है की 12 मार्च 1993 को मुंबई में लगातार 12 धमाके हुए थे जिसमे 257 लोग मारे गए थे और 700 से अधिक घायल हुए थे।
यहाँ एक अहम् सवाल ये भी है की इतने साल बाद आखिर ये सभी आरोपी अहमदाबाद क्यों आए? क्या कोई बड़ा आयोजन होने वाला था? अब इन सभी सवालों का जवाब एटीएस की जांच के बाद ही आएगा। गौतलब ही की अगले महीने अहमदाबाद और गुजरात के अन्य शहर में बड़े पैमाने पर जगन्नाथ की रथयात्रा का भी आयोजन होना है
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.