---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई: खिलौना व्यापारी के घर फर्जी छापा मारकर 6 करोड़ की रकम हड़प करने वाले 10 पुलिसवालों को थाने शहर के पुलिस कमिश्नर जयजीत सिंह ने निलंबित कर दिया है। निलंबित किये गए 10 पुलिसवालों में 1 पुलिस इंस्पेक्टर, 2 सब इंस्पेक्टर और 7 कॉन्स्टेबल शामिल है। एक साथ 10 पुलिसवालों के निलंबन से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
थाने शहर से सटे मुंब्रा के बॉम्बे कॉलोनी इलाके में रहने वाले खिलौना व्यापारी फैज़ल मेमन के घर रात साढ़े बारा बजे मुंब्रा पुलिस ने फर्जी छापा मारा और घर से 30 बॉक्स जब्त कर लिए, जिसके हर बॉक्स में एक करोड़ की कैश रखा हुआ था। यह कैश पुलिस की गाड़ी में रखकर पुलिसवाले मुंब्रा पुलिस स्टेशन ले आये और इस कैश को सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर के केबिन में गिना गया। वहां पहुंचे फैज़ल मेमन को पुलिस ने जांच और कार्रवाई का डर दिखाकर 30 करोड़ के बदले फ़िरौती मांगी। फैज़ल ने 2 करोड़ कबूल भी किये, लेकिन लालची पुलिसवालों का मन नहीं भरा और उन्होंने 6 बॉक्स जिनमें 6 करोड़ रुपये थे, उसे अपने पास रखा और 24 बॉक्स वापस कर दिए।
लेकिन इब्राहिम शेख नामक एक व्यक्ति ने इस लूट की जानकारी थाने पुलिस कमिश्नर और गृह विभाग को ख़त लिखकर बतायी। पुलिस ने इस मामलें में डीसीपी अविनाश अंबुरे के नेतृत्व में जांच बिठाई, जिसमें यह 10 पुलिसवालों को दोषी पाया गया। फर्जी छापे के बाद 30 करोड़ की कैश को मुंब्रा पुलिस स्टेशन में लाने का सीसीटीवी फुटेज भी मीडिया में वायरल हुआ। पुलिस को शक है कि खिलौना व्यापारी फैज़ल खान अपने बिजनेस के आड़ में हवाला ऑपरेटर का काम करता था, इसलिए मामलें में NIA भी अपनी अलग से जांच कर सकती है।
निलंबित किये गए 10 पुलिसवालों में पुलिस इंस्पेक्टर क्राइम गीतराम शेवाले,सब इंस्पेक्टर हर्षद काले और रविराज मदने के अलावा पुलिस कांस्टेबल पंकज गायकर, जगदीश गावित, दिलीप किरपण, प्रविण कुंभार, अंकुश वैद्य, ललित महाजन और नीलेश सालुंखे शामिल है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.