ठाकुर भूपेंद्र सिंह। अहमदाबाद। कोरोना महामारी के बीच 10 माह के बाद सोमवार (11 जनवरी) से गुजरात में स्कूल खोल दिए गए। कई सरकारी स्कूलों ने इस मौके को प्रवेशोत्सव के रूप में मनाया। हालांकि स्कूलों में सीमित संख्या में छात्र पहुंचे। छात्र-छात्राओं को मास्क और सेनिटाइजर देकर स्वागत किया गया।
गुजरात में सरकार के दिशा-निर्देशों के साथ सोमवार से स्कूल खुल गए। इस मौके परराज्य के तमाम मंत्री अलग-अलग जिलों के स्कूल में छात्रों के स्वागत के लिए उपस्थित रहे। अहमदाबाद के नेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल में रेवेन्यू मिनिस्टर ने बच्चों को सेनिटाइजर और मास्क देकर स्वागत किया। इस मौके पर कोरोना के बीच खुल रहे स्कूलों को छात्रों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बताने वाले नेताओ को महसूल मंत्री कौशिक पटेल ने करारा जवाब दिया। कौशिक पटेल ने कहा कि हम केवल अच्छे की उम्मीद कर रहे हैं। अगर कुछ भी होता है तो सरकार उसके लिए पूरी तरह से तैयार है। पटेल ने कहा कि छात्रों के स्वास्थ्य के साथ-साथ हम उनकी पढ़ाई की भी चिंता कर रहे हैं।
हालांकि कई स्कूल ने मकरसंक्राति पर्व के बाद स्कूल शुरू करने का फैसला लिया है क्योंकि सोमवार से शुरू हुए स्कूल में बहुत कम ही अभिभावकों ने अब तक लिखित में बच्चों को स्कूल भेजने की सहमति दी है। अभिभावक कुछ दिन और इंतजार कर शुरू हुए स्कूल की स्थिति देखने के बाद ही फैसला लेना चाहते हैं। वहीं आज से शुरू हुए स्कूलों में सेनिटाइजेशन, थर्मल गन से टैंम्परेचर मापने और सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क की पालना के साथ फिर से पढ़ाई शुरू की गई । स्कूल आये छात्र भी काफी उत्साहित नजर आये। रश्मि नाम की छात्र ने बताया की आज कई महीने बाद स्कूल आने के बाद वो बहुत अच्छा महसूस कर रही हैं। ऑनलाइन पढ़ाई से क्लास में रहकर पढ़ाई करने रश्मि को बहुत ही ज्यादा कारगर लगा। वहीं मानव ने बताया की आज इसी बहाने स्कूल के दोस्त भी मिले जो काफी ख़ुशी देने वाला पल था। मानव के मुताबिक स्कूल लाइफ को उन्होंने बहुत मिस किया।
सरकार के दिशा निर्देश के बाद कई स्कूलों ने बच्चों को मास्क, सेनिटाइजर देने की तैयारी कर ली है। कई स्कूलों ने एक बैंच पर एक ही छात्र को बैठाने की व्यवस्था की है। जिन स्कूलों में बच्चे ज्यादा हैं उनकी तैयारी है कि बारी-बारी से बच्चों को बुलाया जाएगा। ताकि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो। ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रखी जाएगी,ताकि पढ़ाई ना बिगड़े। ऐसी ही तैयारी कॉलेजों की है। गुजरात यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं अभी कॉलेज में चल रही हैं, जिससे सोमवार से कॉलेज शुरू नहीं हो पाएगा। परीक्षाएं खत्म होने के बाद नियमों की पालना करते हुए फिर से यूजी पीजी के निर्णायक वर्ष के विद्यार्थियों के लिए कॉलेज शुरू किए जाएंगे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.