नई दिल्ली ( 13 जून ): भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज का दूसरा टेस्ट सेंचुरियन में खेला जा रहा है। भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
केपटाउन में हुआ पहला टेस्ट मैच टीम इंडिया 72 रन से हार गई थी। सीरीज में 0-1 से दक्षिण अफ्रीका को हासिल है। इस मैच में टीम इंडिया के लिए 'करो या मरो' की तरह है।
ऐसे में दूसरे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों को पिच की उछाल और दक्षिण अफ्रीका के तेज आक्रमण का बेहतर ढंग से सामना करना होगा। एक तरह से लगातार नौ सीरीज जीतने का भारत का रिकॉर्ड दांव पर होगा।
भारत को 2018-19 में विदेशी धरती पर 12 टेस्ट खेलने हैं और यह उनमें से दूसरा ही टेस्ट है। भारत को सीरीज में बने रहने के लिए यह टेस्ट हर हालत में जीतना होगा। मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया।
केपटाउन में पहला टेस्ट हारने के बाद सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही टीम इंडिया की कोशिश दूसरे टेस्ट में वापसी की होगी।