Photo: Google
न्यूज 24 ब्यूरो, नई दिल्ली (18 जनवरी): स्पिनर युजवेंद्र चहल की शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने मेलबर्न में खेले जा रहे वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में कंगारुओं को 48.4 ओवर में 230 पर समेट दिया। चहल ने 10 ओवर में 42 रन देकर 6 ऑस्टेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। इसके साथ ही चहल ने ऑस्ट्रेलिया में बेस्ट गेंदबाजी के मामले में भारत के ही तेज गेंदबाज अजीत अगरकर के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। अगरकर ने मेलबर्न में ही 2004 में 42 रन देकर छह विकेट झटके थे।
Photo: Google
ऑस्ट्रेलिया में बेस्ट गेंदबाजी (वनडे)
6/42: अजीत अगरकर vs Aus, मेलबर्न, 2004
6/42: युजवेंद्र चहल vs Aus, मेलबर्न, 2019
6/43: मिशेल स्टार्क vs Ind, मेलबर्न, 2015
6/45: क्रिस वोक्स vs Aus, ब्रिसबेन, 2011
Photo: Google
वनडे में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
6/4: स्टुअर्ट बिन्नी vs Ban, 2014
6/12: अनिल कुंबले vs WI, 1993
6/23: आशीष नेहरा vs Eng, 2003
6/25: कुलदीप यादव vs Eng, 2018
6/27: मुरली कार्तिक vs Aus, 2007
6/42: अजीत अगरकर vs Aus, 2004
6/42: युजवेंद्र चहल vs Aus, 2019
Photo: Google
ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्पिनर द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
6/42 युजवेंद्र चहल, मेलबर्न, 2019
5/15 रवि शास्त्री, पर्थ, 1991
5/29 सकलैन मुश्ताक, ऐडिलेड, 199