नई दिल्ली (4 जनवरी): नए साल के मौके पर कार कंपनी हुंडई ने न्यू जनरेशन वेलॉस्टर को पेश किया है। कंपनी ने इस कार का एक वीडियो जारी किया है। बताया जा रहा है कि कंपनी इस कार को डेट्रॉइट में होने वाले नॉर्थ अमेरिका इंटरनेशनल ऑटो शो में पेश करेगी।
यह कंपनी की सेकेंड जनरेशन कार है। इसमें कंपनी ने कई सारे कॉस्मैटिक बदलाव किए हैं। जानकारी के मुताबिक हुंडई 2019 की वेलॉस्टर में हैक्जागोलन ग्रिल दी गई है, इसके ठीक ऊपर एलईडी हैडलैंप मिलेंगे। वहीं पीछे की ओर बड़े आकार के टेललैंप दिए गए हैं। कार की ऊंचाई कुछ कम है, लेकिन दिखने में काफी आकर्षक लग रही है।
इंजन स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो हुंडई की इस न्यू जेनरेशन वेलॉस्टर में आपको 2 इंजन के विकल्प दिखाई दे सकते हैं। इसमें पहला होगा 2 लीटर का पेट्रोल इंजन जो कि 159 बीएचपी की ताकत पैदा करेगा। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दे सकती है। वहीं दूसरा होगा 1.6 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन जो कि 198 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। जिसमें 6-स्पीड मैन्यूअल के साथ 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिल सकता है।