मुंबई (25 अक्टूबर): एक्स-वाइफ सुज़ैन के साथ कृष ऋतिक रोशन का रिश्ता दिन-बा-दिन अच्छा होता जा रहा है हाल ही में जब रितिक अपने बेटे रिहान और रिहान के साथ दीवाली सीलीब्रेट करने गोवा गए थे तो उनके साथ उनकी एक्स-वाइफ सुज़ैन भी थीं. सिर्फ यही नहीं। पापा राकेश और बहन सुनैना को भी रितिक और सुज़ैन के साथ गोवा से लौटते हुए एयरपोर्ट पर देखा गया था इसके अलावा हाल ही में रितिक ने बच्चों के साथ सुज़ैन के स्टोर पहुंचकर उन्हें सरप्राइज़ भी दिया था।
रितिक के साथ तो सुज़ैन का रिश्ता कई दिना से अच्छा चल रहा है.. लेकिन अब रितिक की मम्मी पिंकी रोशन के साथ भी सुज़ैन का रिलेशन बेहतर हो गया है..हाल ही में रितिक की मम्मी की बर्थ-डे पार्टी में भी सुज़ैन को देखा था.उस पार्टी में मम्मी पिंकी और सुज़ैन ने एक दूसरे के साथ पोज़ दिया था।
A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on Oct 24, 2017 at 1:31am PDT
एक वक्त था जब सास-बहू में बहुत कड़वाहट हो गई थी। लेकिन ऋतिक के साथ-साथ सुजैन अब उनके परिवार के भी करीब होती जा रही है। हम आपको बता दें कि हाल ही में जब रितिक के घर गणपति पूजा हुई थी.. तो उसमें भी सुज़ैन ख़ान शामिल हुईं थीं ।