---- विज्ञापन ----
News24
शिमला: हिमाचल प्रदेश में लगातार आगलगी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। इस आग लगने से कई लोगों के घर उजड़ रहे है वहीं कई जगहों पर लाखों का नुकसान हो रहा है। इसी कड़ी में सोमवार सुबह राजधानी शिमला में यूएस क्लब स्थित बिजली निगम के दफ्तर में अचानक भीषण आग लग गई जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग की लपटें इतनी उंची थी कि मानों आसमान में धुएं का बादल छा गया हो। आग लगे होने की सूचना पाकर माल रोड से दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं।
जानकारी के मुताबिक US क्लब स्थित बिजली निगम के दफ्तर में सोमवार सुबह अचानक आग भड़क उठी। दफ्तर में मौजूद कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने के प्रयास किए, लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई। जिसके बाद कर्मचारियों ने दमकल विभाग की टीम को इसकी सूचना दी। दमकल विभाग की टीम भी तुरंत ही मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई लेकिन आग की लपटें इतनी तेज़ थी कि अभी तक इस पर काबू नहीं पाया जा सका हैं।
बिजली निगम का दफ्तर लकड़ी से बना हुआ है। ऐसे में आग की लपटे तेजी से फैल रही हैं। आसपास के भवनों में भी आग फैलने का खतरा बना हुआ है। जिसके चलते आसपास के क्षेत्र को भी खाली करवाया जा रहा है और मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है। वहीं घटनास्थल का जायजा लेने के लिए मौके पर एसपी भी पहुंच गए है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.