---- विज्ञापन ----
News24
मनोज पांडे, लखनऊ: हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक कराने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के 2 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपितों के नाम शिवबहादुर सिंह और अखिलेश यादव हैं। दोनों आरोपी थाना कैण्ट जनपद वाराणसी से एसटीएफ ने किया गिरफ्तार।
बता दें कि आरोपियों द्वारा 27 फरवरी 2022 को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित हिमाचल प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र परीक्षा से एक दिन पूर्व ही पेपर लीक कराकर अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराया गया था। हिमाचल प्रदेश के थाना गगल, जनपद कांगडा में मुकदमा दर्ज कर अब तक 52 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गैंग का सक्रिय सदस्य शिवबहादुर सिंह जिसे आज गिरफ्तार किया गया। मामले में हिमाचल प्रदेश पुलिस ने यूपी पुलिस से गिरफ्तारी हेतु सहयोग मांगा था, जिसके बाद एसटीएफ, वाराणसी और हिमाचल प्रदेश पुलिस ने की गिरफ्तारी।
खुलासा- 2003 से अन्तर्राज्यीय प्रतियोगी परीक्षाओं का पेपर लीक करने वाले बेदीराम गैंग का आरोपी सक्रिय सदस्य है। जिसके द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पत्र लीक कराकर परीक्षा से पूर्व ही अभ्यर्थियों को पढ़वाया जाता था और उनको उत्तर बता दिया जाता था। तेलंगाना, पंजाब व चंडीगढ़ में आयोजित होने वाले विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं व भर्तियों का प्रश्न पत्र लीक कराने के प्रकरण में अभियुक्त उपरोक्त उक्त राज्यों में कई बार जेल जा चुका है।
आरोपी इस तरह की धांधली में अब तक लगभग 10 से 12 करोड़ रूपये कमा चुका है। उन्हीं पैसों से सन-2015 में जनपद वाराणसी के विंध्यवासीनीनगर कॉलोनी अर्दली बाजार में तीन मंजिला मकान नं0 66 को 03 करोड़ रूपये में खरीदा गया और विंध्यवासीनीनगर कॉलोनी में ही एक दूसरा मकान 40 लाख रूपये में एग्रीमेण्ट कराया गया है।
और पढ़िए - क्राइम से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.