---- विज्ञापन ----
News24
शिमला: केंद्र सकार द्वारा लॉम्च की गई अग्निपथ योजना का देश भर में युवाओं द्वारा विरोध किया जा रहा हैं। इसी कड़ी में इस विरोध की आग आज हिमाचल में भी देखने को मिली जहां पर ऊना में युवाओं द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया। ये प्रदर्शन इतना जोरदार था कि पूरे शहर को हिला कर रख दिया गया और कई जगहों पर रोड को भी बंद करना पड़ा।
ऊना में अग्निपथ योजना के विरोध में युवा सड़क पर उतर आए। गुस्साए युवाओं ने रेड लाइट चौक तिराहे पर कुछ देर के लिए जाम लगा दिया। जिससे नंगल रोड, धर्मशाला रोड और हमीरपुर रोड पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। जाम लगाने के बाद युवाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की और उनके नारे की गूंज हर तरफ सुनाई दे रही थी।
हालांकि, जाम की सूचना पर एएसपी और डीएसपी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने भी युवाओं से जाम खोलने के लिए कहा। लेकिन, युवा अग्निपथ योजना को रद किए जाने की मांग पर अड़े रहे। हालांकि इस दौरान पुलिस अधिकारी और युवाओं को बीच तनातनी भी हुई। लेकिन, कुछ देर बाद एएसपी धीमान के समझाने पर युवाओं ने जाम खोल दिया जिसके बाद ट्रेफिक सुचारु रुप से फिर से चल पाया।
बता दें कि इस योजना का पूरे देश भर में काफी विरोध हो रहा है कई जगहों पर ट्रेन में भी आग लगा दी जा चुकी है जिसके कारण भारत सरकार को कई ट्रेनें रद्द भी करनी पड़ी है। वहीं हिमाचल की बात करें तो यहां पर भी कांग्रेस ने पूरे प्रदेश भर में प्रदर्शन किया है और सरकार से इसे वापस लेने की मांग की है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.