---- विज्ञापन ----
News24
Health Benefits of Thyrogrit: सेहत के प्रति लापरवाही और खान पान में बदलाव ही बीमारियों को निमंत्रण देता है। शरीर में आयोडीन और न्यूट्रिशन की कमी से कई तरह की बीमारियां पैदा होती हैं, जिनमें से एक प्रमुख बीमारी का नाम है थायराइड। दुनिया भर में इस बीमारी से 15.8% लोग पीड़ित हैं। अकेले इंडिया कि बात करें तो 42 मिलियन लोग थायराइड से संबंधित समस्या से ग्रसित हैं। आज हम आपको इस समस्या से निजात दिलाने के लिए बेहद असरदार इलाज बताने जा रहे हैं, जिसमें सिर्फ कुछ गोलियों का नियमित सेवन ही इस समस्या को जड़ से खत्म कर देगा। इस औषधि का नाम है 'थायरोग्रिट', जो गले से संबंधित सभी बीमारियों में रामबाण इलाज है। आइए जानते हैं इसके बारे में...
थायराइड से जुडी समस्या
थायराइड ग्लैंड हार्मोन पैदा करती है, जो आपके मेटाबोलिज्म की गति को नियंत्रित करता है। जब हार्मोन का स्तर बहुत कम या बहुत अधिक हो जाता है, तो शरीर में कई तरह लक्षण दिखाई देने लगते हैं। थकान महसूस होना या ब्रेन फॉग, वजन बढ़ना, ठंड लगना और बालों के झड़ने की भी समस्या होने लगती है। बहुत ज्यादा पसीना आना और घबराहट होना भी थायरॉइड ग्रंथि की वजह से है। ऐसे में 'थायरोग्रिट' का नियमित सेवन आपको लाभ देगा।
और पढ़िए – शुगर में किसी रामबाण औषधि के समान है ये टेबलेट, जानें फायदे तथा सेवन विधि
हाइपोथायरायडिज्म
थायराइड ग्रंथि से हार्मोन के स्त्राव में कमी आ जाती हैं तो इससे शरीर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता हैं। ऐसे में 'थायरोग्रिट' का नियमित सेवन इसे बैलेंस कर देता है। हाइपोथायरायडिज्म पुरुषों की तुलना में महिलाओं में लगभग 10 गुना अधिक होता है।
घेंघा रोग
थायराइड ग्रंथि का आकार बढ़ने पर यह समस्या हो जाती है। हायपरथायरायडिज्म, हाइपोथायरायडिज्म में भी घेंघा रोग हो सकता हैं। घेंघा रोग में दर्द हो सकता है और नहीं भी। लेकिन चिकित्सक से जांच के बाद आप इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए 'थायरोग्रिट' औषधि का सेवन कर सकते हैं। इस रोग को गलगंड भी कहते हैं
थायरोग्रिट औषधि के सेवन की विधि
दिन में दो बार दो गोली का सेवन करना होगा। इसका सेवन गुनगुने पानी के साथ ही करें। औषधि का सेवन चिकित्सक की सलाह से ही करें और परहेज के तौर पर अधिक खट्टी चीजों से बचना चाहिए।
और पढ़िए – हेल्थ से जुड़ीखबरेंयहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.