नई दिल्ली: वैलेंटाइन डे वीक शुरू हो गया है और आज स्पेशल वीक का पहला दिन यानी कि रोज डे है जो हर एक के लिए काफी खास है। हम इस दिन एक दूसरे को अपने दिल की बात शेयर करते हैं। गुलाब देते हैं और फीलिंग्स का इजहार करते हैं, लेकिन आज हम आपको बताते हैं कि गुलाब जितना खूबसूरत है उतने ही अच्छा ये सेहत के लिए भी है। गुलाब गिफ्ट करने के लिए ही नहीं बल्कि सेतह के लिए भी काफी अच्छा है।
वजन घटाने में मददगार
गुलाब के फूल में कुछ ऐसे गुण पाए जाते हैं जो हमारी सेहत के लिए काफी अच्छे होते हैं। गुलाब जितना खूबसूरत है उतना ही असरदार भी है। ये वजन घटाने में काफी कारगर है। गुलाब की 12 पंखुड़ियों को पानी में डालकर उबाल लें। इसे छान लेने के बाद इसमें एक चम्मच शहद एक चुटकी दालचीनी पाउडर मिला कर पिएं।
मुंहासों की समस्या से मिलेगा निजात
गुलाब में एक अच्छा मॉइस्चराइजर पाया जाता है। इसकी पंखुडियों में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। जो मुहासों को सुखाने में मदद करते हैं। रात में पानी में भुने हुए मेथी के कुछ बीज और गुलाब के पानी को मिलाकर पेस्च बनाएं। इसे चेहरे पर लगाने के 20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। इससे कील मुहांसो की समस्या चली जाएगी।
थकान होगी पल भर में दूर
अगर आप काफी थक गए हैं या जल्दी थक जाते हैं तो और 10 से 15 गुलाब की पंखुड़ियों को पीसें इसमें चंदन मिलाएं और शरीर की मालिश करें ये आपकी थकान को दूर कर देगा।
लू लगने से बचाता है गुलाब
गर्मियों का मौसम नजदीक आ रहा है और ऐसे में लू लगने का आसार ज्यादा होता है। तो इससे बचने के लिए गुलाब की 10 पंखुडियों को पीसें फिर साफ कपड़े से इसे निचोड़ लें। ये गीला कपड़ा अपने सिर रखें। ये आपको लू लगने से बचाएगा।
आंखों की तकलीफ करेगा दूर
रुई में गुलाब जल भिगोकर कम से कम 15 मिनट तक इसे अपनी आंखों के ऊपर रखें। इससे आपको आराम मिलेगा और आंखों का दर्द भी दूर हो जाएगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.