---- विज्ञापन ----
News24
12 हजार लोगों पर टीबी वैक्सीन का ट्रायल शुरू, भारत दे सकता है दुनिया को टीबी की पहली वैक्सीन
: फरवरी 2024 तक ट्रायल को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, आईसीएमआर कर रहा है इस ट्रायल की अगुवाई
पुणे: जल्द ही भारत दुनिया को टीबी के खिलाफ एक और वक्सीन का तोहफा दे सकता है। आईसीएमआर के हेडक्वार्टर की अगुवाई में टीबी पर दो वैक्सीन का ट्रायल शुरू हो गया है। देश के 6 राज्यों के 18 साइटों पर 12 हजार से अधिक टीबी के मरीजों पर यह स्टडी की जा रही है। ट्रायल से जुड़े एक्सपर्ट का दावा है कि फरवरी 2024 तक ट्रायल पूरा कर लिया जाएगा और इसके बाद अगर स्टडी की रिपोर्ट में वैक्सीन एफिकेसी और सेफ्टी पर खरा उतरा दो देश ही नहीं दुनिया के लिए टीबी के खिलाफ के एक नहीं दो दो वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी।
आईसीएमआर पुणे स्थित नैशनल एड्स रिसर्च इंस्टीट्यूट के साइंटिस्ट डॉक्टर सुचित कामले ने एनबीटी से बताया कि टीबी के वैक्सीन पर आईसीएमआर की अगुवाई में स्टडी शुरू की गई है। इस स्टडी से पहले हमने उन घरों की स्टडी की जिनके यहां पर पहले से कोई टीबी के मरीज है, यानी जिनके स्पुटम में टीबी की बैक्टीरिया होती है। इन लोगों में टीबी का संक्रमण होने का खतरा आम लोगों की तुलना में ज्यादा रहता है। लेकिन, अभी तक दुनिया में कहीं पर भी टीबी के खिलाफ वैक्सीन नहीं है। इसलिए वैक्सीन का होना जरूरी है और इस दिशा में आईसीएमआर तेजी से काम कर रहा है।
डॉक्टर सुचित कामले ने बताया कि देश में 6 राज्यों में 18 साइटों पर वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है। 6 साल से बच्चे से लेकर सभी प्रकार के अडल्ट को इस ट्रायल में शामिल किया जा रहा है। पुणे में नैशनल एड्स रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा दो साइट पर ट्रायल किया जा रहा है, जहां पर 1593 लोगों को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि दो प्रकार की वैक्सीन है, एक जर्मनी की वैक्सीन है, जिसे सीरम बना रही है। इसका एफिकेसी और सेफ्टी का ट्रायल शुरू किया गया है। पूरे देश में 12,000 लोग हैं। वहीं, दूसरी वैक्सीन लेप्रोसी की है, लेप्रोसी में यह पहले से इस्तेमाल हो रहा है। अब इस वैक्सीन का टीबी पर भी टायल शुरू किया गया है।
डॉक्टर सुचित ने कहा कि यह रैंडम ट्रायल है और तीन ग्रुप में बांट कर किया जा रहा है। दो ग्रुप को दोनों प्रकार की एक एक वैक्सीन की डोज और एक ग्रुप प्लेसिबो होगा, जिन्हें वैक्सीन के बदले उससे मिलता जुलता डोज दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 50 परसेंट फॉलोअप के बाद इसका आंकलन किया जाएगा और अगर शुरुआती रिपोर्ट में वैक्सीन का असर दिखा तो यह ट्रायल आगे बढ़ाया जाएगा। ट्रायल को पूरा करने का लक्ष्य फरवरी 2024 रखा गया है। अगर ट्रायल सफल रहा तो दुनिया को टीबी के खिलाफ पहली वैक्सीन मिल जाएगी और इससे भारत जैसे देश में हर साल 400 मौतें को रोकने में काफी मदद तक मदद मिल सकती है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.