---- विज्ञापन ----
News24
वाशिंगटन: दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 51.38 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अबतक कुल 62.3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं, जबकि 11.31 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए।
यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने सोमवार की सुबह नए अपडेट में बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर क्रमश: 513,837,679, 6,236,433 और 11,312,957,285 हो गई है।
और पढ़िए - रिसर्च का दावा, ओमिक्रॉन संक्रमण बूस्टर की तुलना में इम्युनिटी बढ़ाने में बेहतर
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 81,365,218 और 993,733 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।
भारत कोरोना के 43,079,188 मामलों के साथ दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है।
सीएसएसई के अनुसार, 1 करोड़ से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (30,454,499), फ्रांस (28,872,621), जर्मनी (24,809,785), यूके (22,214,004), रूस (17,924,145), दक्षिण कोरिया (17,295,733), इटली (16,504,791), तुर्की (15,033,573), स्पेन (11,893,480) और वियतनाम (10,653,526) हैं।
जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमें ब्राजील (663,752), भारत (523,843), रूस (368,463), मैक्सिको (324,334), पेरू (212,810), यूके (175,552), इटली (163,612), इंडोनेशिया (156,273), फ्रांस (146,999), ईरान (141,096), कोलंबिया (139,797), जर्मनी (135,461), अर्जेटीना (128,653), पोलैंड (116,059), स्पेन (104,462) और दक्षिण अफ्रीका (100,363) शामिल हैं।
और पढ़िए - कोरोना से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.