---- विज्ञापन ----
News24
कोरोना अभी ठीक से खत्म नहीं हुआ है कि अब मंकीपॉक्स की दस्तक ने लोगों को एक नए खौफ में डाल दिया है. तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच कोविड-19 के खतरे के खिलाफ बने वैज्ञानिकों के एक संगठन 'वर्ल्ड हेल्थ नेटवर्क' ने मंकीपॉक्स को पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया है.
वर्ल्ड हेल्थ नेटवर्क का डेटा बताता है कि अब तक पूरी दुनिया के 58 देशों में मंकीपॉक्स के 3417 मामले आ चुके हैं. अब वर्ल्ड हेल्थ नेटवर्क ने इस पर चिंता जताते हुए मंकीपॉक्स को महामारी (Pandemic) घोषित कर दिया है. साथ ही डब्ल्यूएचओ से इस पर ग्लोबल एक्शन के लिए कहा है.
क्या है मंकीपॉक्स- (About Monkeypox)
World Health Organization (WHO) कहता है कि मंकीपॉक्स चेचक वायरस परिवार से संबंधित है. इसे पहली बार 1958 में शोध के लिए रखे गए बंदरों में देखा गया था. फिर 1970 में पहली बार इंसान में इस वायरस की पुष्टि हुई थी. वायरस के दो मुख्य क्षेत्र हैं पश्चिम अफ्रीकी और मध्य अफ्रीकी. मंकी पॉक्स एक ऐसा Virus है जो चेचक की तरह फैलता है. इसके लक्षण भी चेचक की तरह हल्के होते हैं. ये बीमारी जानवरों से इंसानों में फैलती है. और फिर धीरे-धीरे लोगों तक फैलती जाती है. हालांकि ये बहुत लंबी नहीं रहती, लेकिन खतरनाक जरूर होती है. नीचे जानिए इस वायरस की चार स्टेजों के बारे में...
मंकीपॉक्स की स्टेज और लक्षण- (Monkeypox Stage and Symptoms)
स्टेज 1
जब कोई व्यक्ति पहली स्टेज पर संक्रमित होता है तो वह लक्षण महसूस करना शुरू कर देता है. लक्षण अपर रेस्पिरेटरी सिस्टम से जुड़े होते हैं और काफी हद तक बुखार जैसे लगते हैं. इस स्टेज में बुखार, शरीर में दर्द और थकान महसूस हो सकती है.
स्टेज 2
जब भी कोई व्यक्ति मंकी पॉक्स की दूसरी स्टेज में रहता है तो उसे बुखार जैसे लक्षण तो रहते ही हैं, साथ ही स्किन पर थोड़ी संख्या में कुछ गांठ दिखनी शुरू हो जाती हैं.
स्टेज 3
इस स्टेज में संक्रमित व्यक्ति के हाथों, पैरों, चेहरे, मुंह या प्राइवेट पार्ट्स पर होने वाले दाने गांठों का रूप ले लेते हैं.
स्टेज 4
मंकी पॉक्स की सबसे अंतिम यानी चौथी यानी स्टेज पर ये दाने या चकत्ते उभर कर बडे़ दाने हो जाते हैं या कुछ ऐसे पस्ट्यूल में बदल जाते हैं जिनमें मवाद भरी होती है. अगर आपको इस तरह के लक्षण दिखें तो तुरंत चेकअप कराएं.
कैसे फैलता है मंकीपॉक्स - (How Does Monkeypox Spread)
मंकीपॉक्स को फैलने से कैसे रोकें- (How to stop Monkeypox from spreading)
डब्ल्यूएचओ ने मंकीपॉक्स को फैलने से रोकने के लिए कुछ महत्वपूर्ण कदम बताए हैं....
मंकीपॉक्स का इलाज- (Monkey Pox Treatment)
वैसे तो अभी तक मंकीपॉक्स के इलाज के लिए कोई विशेष दवा नहीं खोजी गई है. इसके इलाज को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि इंटीवायरल दवाओं से संक्रमित लोगों का इलाज किया जा रहा है, इलाज के दौरान सबसे पहले इसके लक्षणों को कम करने पर फोकस किया जाता है.
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.