पल्लवी झा, नई दिल्ली: भारत में एकबार फिर से ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University) एस्ट्राजेनेका (Astra Zeneca) की कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) कोविशील्ड (Covishield)का ट्रायल शुरू हो सकता है। दरअसल ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने 6 सितंबर को वैक्सीन का ट्रायल रोका था। इसके बाद 9 सितंबर को डीसीजीआई की आपत्ति के बाद सिरम ने भी अपना ट्रायल रोक दिया था। उम्मीद है कि ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड वैक्सीन कोविशील्ड का दोबारा ट्रायल शुरू होने का बाद अब भारत में भी जल्द इसका ट्रायल शुरू हो जाएगा।
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कोविशील्ड का भारत में निर्माण कर रहे 'सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया' को देश में फिर से ट्रायल शुरू करने के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) की मंजूरी का इंतजार है। वहीं इस पर DCGI को Data Safety Monitoring Body की हरी झंडी का इंतजार है। इस पर डाटा सेफ्टी मॉनिटरिंग बॉडी ने पूछा है कि जिस मरीज को बीमारी होने के बाद ये ट्रायल रोके गए, उसकी डिटेल्स दें। उस मामले में क्या समाधान हुआ, वो भी बताएं। इस बॉडी ने सिरम इंस्टीट्यूट से ट्रायल में शामिल लोगों का डिटेल ब्यौरा मांगा है।
आपको बता दें दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका को ब्रिटिश रेग्युलेटर से हरी झंडी मिलने के बाद कोरोना वैक्सीन का मानव परीक्षण एक बार फिर शुरू कर दिया है। वैक्सीन के परीक्षण के दौरान एक वॉलंटियर के बीमार पड़ जाने की वजह से इसे बीच में रोकना पड़ा था। इसके बाद भारत में भी इस वैक्सीन के ट्रायल पर रोक लगा दी गई थी। शनिवार को कंपनी ने एक बयान में कहा, 'एस्ट्राजेनेका ऑक्सफोर्ड कोरोना वायरस वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल ब्रिटेन में एक बार फिर शुरू कर दिया गया है। मेडिसिन हेल्थ रेग्युलेटरी अथॉरिटी ने इसके सेफ होने की पुष्टि की है।'
एस्ट्राजेनेका ने ब्रिटेन में अपने अंतिम फेज के ट्रायल के दौरान मानव परीक्षण में शामिल एक वॉलंटियर के बीमार पड़ने पर आगे के ट्रायल पर रोक लगा दी थी। हालांकि, भारत में ऑक्सफोर्ड वैक्सीन के ट्रायल में किसी भी वॉलंटियर पर इसका प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ा है। दूसरे फेज के ट्रायल में 100 से ज्यादा वॉलंटियर्स को वैक्सीन दी गई थी, लेकिन एक हफ्ता पूरा हो जाने के बाद भी इनपर कोई गलत रिएक्शन नहीं देखा गया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.