---- विज्ञापन ----
News24
मुम्बई। गायनोवेदा, जो कि भारतीय महिलाओं को मासिक धर्म और प्रजनन संबंधी सभी समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए, दुनिया का पहला आयुर्वेदिक फेमटेक ब्रांड है, ने प्रतिष्ठित अभिनेत्री तापसी पन्नू को अपना ब्रांड एम्बेसेडर बनाया है। इसके अंतर्गत गायनोवेदा ने #AyurvedaForHealthyPeriods अभियान शुरू किया है।
यह डिजिटल-फर्स्ट कंपनी भारत में 80 मिलियन और विश्व भर में 800 मिलियन से अधिक महिलाओं द्वारा सामना की जाने वाली, महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी विविध समस्याओं जैसे कि पीसीओएस, पीसीओडी, पीरियड की अनियमितताएं, योनि से स्राव और बांझपन से संबंधित समस्याओं के लिए 20,000 से अधिक पिनकोड स्थानों पर आसान सुलभ, किफायती आयुर्वेदिक उपचार उपलब्ध कराती है।
एक ब्रांड के रूप में गायनोवेदा महिलाओं को सदैव उनके स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने, तथा उनके अंतरंग स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर बेहिचक बात करने के लिए प्रेरित करता है ताकि इन मुद्दों को स्थायी रोगों में बदलने से रोका जा सके।
इस डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (डी2सी) ब्रांड को, क्लीनिक में अनुसंधानित दुर्लभ जड़ी-बूटियों से बनी इनकी बेहद कारगर, आयुर्वेदिक प्रोप्राइटरी दवाओं के लिए ग्राहकों का भरपूर प्यार और सराहना मिली है, ऐसे में गायनोवेदा ने एकदम सही समय पर तापसी पन्नू से साझेदारी की है जिन्होंने खासतौर से महिलाओं के स्वास्थ्य और भावनात्मक कल्याण को प्रभावित करने वाले, गहरे सामाजिक बदलावों की सक्रियता से अगुवाई की है।
तापसी पन्नू को ब्रैंड एम्बेसडर बनाने के दौरान गायनोवेदा के विशाल गुप्ता, संस्थापक और सीईओ अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, 'मासिक धर्म संबंधी समस्याओं के स्थायी समाधान हेतु आयुर्वेद को दुनिया भर में महिलाओं की पहली पसंद बनाना, हमारा ध्येय है। तापसी, महिला सशक्तिकरण की प्रतीक हैं, और उन्होंने सदैव ही यथास्थिति को चुनौती दी है। उनका नज़रिया, हमारे निर्धारित मिशन के अनुरूप है और इस सहयोग के माध्यम से हम महिलाओं के समग्र स्वास्थ्य और कल्याण के क्षेत्र में बड़े बदलाव हासिल करने की उम्मीद करते हैं।'
तापसी पन्नू ने कहा कि, 'एक महिला होने के नाते, अपने निजी अनुभवों और आउटरीच का उपयोग करते हुए, महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्त्वपूर्ण योगदान करने के लिए मैं खुद को मज़बूती से प्रतिबद्ध महसूस करती हूं। अपने सर्वोत्तम व्यक्तित्व विकास के लिए और अपने सपने साकार करने के लिए स्वास्थ्य, हर किसी के लिए एक पहली शर्त है। खासतौर से महिलाओं के मासिक धर्म संबंधी और प्रजनन संबंधी स्वास्थ्य के मुद्दों पर कम बात की गई है और उनको पूरी तरह हल नहीं किया गया है, और हमारे यहां कुछ सामाजिक वर्गों में अब भी उनको निषेध माना जाता है। कृत्रिम बुद्धिमत्ता और स्त्रीरोगसंबंधी विशेषज्ञता का साक्ष्य-आधारित आयुर्वेदिक दवाओं से मेल करते हुए गायनोवेदा, महिलाओं को इन कुछ पुरानी और परेशानीभरी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने में मदद करने का श्रमसाध्य कार्य कर रही है। इस ब्रांड के साथ जुड़कर, मुझे उम्मीद है कि मैं यह संदेश फैलाते हुए बदलाव लाने में मदद कर सकूंगी कि अब महिलाओं को खामोश रहकर सब कुछ सहते रहने की ज़रूरत नहीं है।'
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.