---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ का शनिवार शाम निधन हो गया है। 67 वर्षीय दुआ लंबे समय से पोस्ट कोविड इफेक्ट्स से जूझ रहे थे। छह दिन पहले तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दुआ के निधन से देशभर में उनके लाखों समर्थकों सहित पूरे टेलीविजन पत्रकारिता जगत को बड़ा झटका लगा है।
इस दुखद मौके पर News 24 की एडिटर इन चीफ़ अनुराधा प्रसाद ने भी विनोद दुआ को श्रद्धांजलि दी है। दुआ को याद करते हुए उन्होंने कहा, "ये उनके जाने की उम्र नहीं थी! विनोद दुआ का टेलीविज़न न्यूज़ जगत में दुआ का बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने हम सभी के लिए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को परिभाषित करने में बड़ी भूमिका निभाई। विनोद दुआ ने हम सभी को सिखाया है और वे किसी ना किसी रूप में हम सभी के गुरु रहे।"
दिवंगत दुआ की स्मृतियों को साझा करते हुए प्रसाद ने आगे कहा, "जब उन्होंने टेलीविजन पत्रकारिता शूुरू की थी तब उनके सिवाय कोई और इस विधा को जानने-समझने वाला नहीं था। हम सभी उनका हाथ पकड़कर आगे बढ़े। अब उनका हमारे बीच नहीं होना, एक बड़ा झटका है।"
बता दें कि कोरोना की इस साल आई दूसरी लहर में विनोद दुआ की पत्नी चिन्ना दुआ का भी निधन हो गया था। पत्नी के निधन के बाद विनोद किस तरह टूट गए थे, इस पर अनुराधा प्रसाद ने कहा, "उनकी पत्नी के जाने के बाद दुआ लगता था कि जिंदगी की जंग हार चुके हैं। हमने उन्हें ऐसे कभी नहीं देखा था। लेकिन वे हिम्मत हार चुके थे।"
ग़ौरतलब है कि इसी मंगलवार को विनोद दुआ की बेटी और अभिनेत्री-कामेडियन मल्लिका दुआ ने उनकी गंभीर स्थिति की जानकारी दी थी। सोमवार रात डाक्टरों की सलाह पर अपोलो अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती किया गया था।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.