---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) युवा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्य समिति का सत्र धर्मशाला में 12 मई से 15 मई तक आयोजित किया जाएगा। मंगलवार दोपहर खबर आई कि इस कार्यक्रम में भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भी हिस्सा लेंगे। इस खबर के सामने आने के बाद सवाल खड़े होने लगे तो खुद कोच द्रविड़ सामने आए। द्रविड़ ने इस मामले पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, मीडिया के एक वर्ग ने बताया है कि मैं 12 से 15 मई तक हिमाचल प्रदेश में एक मीटिंग में भाग लूंगा। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह रिपोर्ट गलत है। इसमें किसी भी तरह की सच्चाई नहीं है।
भाजपा अध्यक्ष लेंगे हिस्सा
दरअसल भाजपा धर्मशाला विधायक विशाल नेहरिया ने द्रविड़ के कार्यक्रम में भाग लेने की बात कही थी। उन्होंने कहा, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, पार्टी के अन्य पदाधिकारी और केंद्रीय मंत्री भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। तीन दिवसीय सत्र में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर भी शामिल होंगे। सत्र में देशभर से 139 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
और पढ़िए – बीजेपी युवा मोर्चा की मीटिंग अटेंड करने पर टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान
नेहरिया ने कहा था कि द्रविड़ की उपस्थिति युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने का संदेश देगी। राहुल द्रविड़ की सफलता से युवाओं में यह संदेश जाएगा कि हम राजनीति में ही नहीं बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढ़ सकते हैं।' यह मामला इस साल होने वाले हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सामने आया है। 2017 के विधानसभा चुनाव के परिणाम में भाजपा ने कुल 68 विधानसभा सीटों में से 44 सीटें जीती थी। जबकि कांग्रेस को 21 और अन्य को तीन सीटें मिलीं।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.