---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: यूपी विधानसभा को लेकर सपा ने सोमवार को 159 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में 159 उम्मीदवारों के नाम हैं। सपा की इस लिस्ट में अखिलेश यादव का नाम सबसे ऊपर है। अखिलेश यादव करहल सीट से चुनाव लड़ेंगे, इसकी घोषणा पहले ही हो गई थी। वहीं, सीतापुर जेल में बंद आजम खान को रामपुर से टिकट दिया गया है। आजम के बेटे अब्दुल्ला को स्वार सीट से सपा ने मैदान में उतारा है।
कैराना सीट से समाजवादी पार्टी ने नाहिद हसन को टिकट दिया है। नाहिद हसन गैंगस्टर ऐक्ट में जेल में बंद हैं। सपा ने सहानपुर की नकुड़ सीट से धर्म सिंह सैनी को उम्मीदवार बनाया है। धर्म सिंह सैनी हाल ही में बीजेपी से सपा में शामिल हुए हैं। बता दें कि धर्म सिंह सैनी यूपी कैबिनेट में मंत्री थे। सहारनपुर नगर से संजय गर्ग और सहारनपुर देहात से आशू मलिक को टिकट दिया गया है।
भाजपा छोड़कर सपा में आए स्वामी प्रसाद मौर्या के बेटे उत्कृष्ट मौर्या को टिकट नहीं दिया गया है। वह ऊंचाहार सीट से टिकट मांग रहे थे। उनकी जगह सपा ने ऊंचाहार से पुराने सपा नेता मनोज पांडेय को मैदान में उतारा है।
सपा ने अपनी पलली लिस्ट में 'एमवाई' यानी मुस्लिम-यादवों के समीकरण को साधने का पूरा प्रयास किया गया है। पार्टी ने 31 मुस्लिमों और 12 यादव प्रत्याशियों को टिकट दिया है। पार्टी का फोकस इस बार ओबीसी पर सबसे ज्यादा रहा है। सपा ने 159 में से 64 ओबीसी प्रत्याशियों को टिकट दिए हैं।
सपा ने 159 में 7 महिलाओं को टिकट दिया है। वहीं, एसपी कैटेगरी के 31 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। इसके अलावा, 8 वैश्य, 7 ठाकुर और 9 ब्राह्मण प्रत्याशी उतारे हैं। बता दें कि यूपी में सात चरणों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की शुरुआत पश्चिमी यूपी से होगी। पहले चरण के तहत 10 फरवरी को 11 जिलों में वोट डाले जाएंगे।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.